Headlines

मोबाइल की लत ऐसी की जान पर बन आई आफत – परिजनों ने डांटा तो किशोरी छात्रा ने पी लिया किटनाशक अस्पताल मे भर्ती….

CG Samachar 24.in

संचालक :- दीपक गुप्ता….✍️

सूरजपुर :- मोबाइल की लत बच्चों को किस कदर नुकसान पहुंचा रही है, इसका जीता-जागता उदाहरण सूरजपुर जिले के डूमरिया गांव में सामने आया। यहां दसवीं कक्षा की 15 वर्षीय छात्रा ने मोबाइल चलाने की डांट से आहत होकर खेतों में इस्तेमाल होने वाला जहरीला किटनाशक पी लिया। परिजनों की तत्परता और डॉक्टरों की मेहनत से उसकी जान तो बच गई, लेकिन यह घटना मोबाइल की बढ़ती लत और उससे उपजने वाले मानसिक तनाव की गंभीरता को उजागर करती है।

कोतवाली थाना क्षेत्र के डूमरिया गांव की इस छात्रा को परिजनों ने पढ़ाई पर ध्यान देने और मोबाइल से दूर रहने की सलाह दी थी। लेकिन मोबाइल की लत में डूबे छात्रा को यह बात नागवार गुजरी। गुस्से में आकर उसने जहर पी लिया। हालत बिगड़ते ही परिजन उसे जिला चिकित्सालय सूरजपुर ले गए, जहां समय रहते उपचार ने उसकी जान बचा ली।

जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों ने पत्रकारों को बताया कि छात्रा अब खतरे से बाहर है, लेकिन यह घटना चिंताजनक है। उन्होंने कहा, “मोबाइल की अति बच्चों में तनाव और गलत फैसलों को जन्म दे रही है। अभिभावकों को बच्चों के व्यवहार पर नजर रखनी होगी और उनकी काउंसलिंग करनी होगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top