कोयला उत्खनन बंद कराने आये प्रदर्शनकारियों ने बीमार सरपंच से की मारपीट….
CG Samachar 24.in
संचालक :- दीपक गुप्ता….✍️
सूरजपुर :- विकासखंड भैयाथान के ग्राम पंचायत खाडापारा के आदिवासी सरपंच के साथ बसपा से निष्कासित नेता नरेंद्र साहू के नेतृत्व में उग्रवादी सोच के युवाओं ने मारपीट की है । मारपीट की इस घटना से समूचे क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों में आक्रोश व्याप्त है ।
इस संबंध में बताया जाता है कि विकासखंड भैयाथान के ग्राम पंचायत खाडापारा के चेरवा आदिवासी जनजाति सरपंच रामधारी सिंह के साथ बसपा से निष्काषित नेता नरेंद्र साहू के सह पर उग्रवादी सोच के युवाओं ने पहले बीमार आदिवासी सरपंच को घर से बुलाकर उनके साथ जमकर गाली गलौज और मारपीट की इस तरह की घटना से समूचा आदिवासी समाज आक्रोशित है । वहीं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों में भी में आक्रोश व्याप्त है ।
दरअसल विगत दिवस से ग्राम पंचायत दनौली खुर्द – खाडापारा स्थित प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड कोयला खदान के समक्ष अपनी माँगों को लेकर बसपा से निष्काषित नेता नरेंद्र साहू के नेतृत्व में ग्रामीण जन धरना प्रदर्शन कर रहे थे बीते सोमवार को आंदोलन कर रहे लोगों ने लाठी डंडे से लैस होकर जमकर नारेबाजी की और मीडियाकर्मियों को दलाल मीडिया तक कह डाला , प्रदर्शनकारियों और अधिकारियों से बातचीत के दौरान भी नरेंद्र साहू बार बार मारने की बात कर रहे थे ।


प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी के अधिकारियों से नरेंद्र साहू द्वारा मांगे गए ग्राम सभा के सत्यापित प्रस्ताव को सौंपने के दौरान उन्हें बार बार गुस्सा आ रहा था एक वीडियो में वे ये कहते भी पाए गए कि सरपंच लोग गांव छोड़कर चले जाएं इसके बाद सब लोग प्रदर्शन स्थल से चले गए तो खाडापारा मे उग्र सोच के युवाओं ने ग्राम के सरपंच जो इन दिनों बीमार चल रहे हैं उन्हें बुलाकर उनके साथ जमकर गाली गलौज और मारपीट की इस घटना से आदिवासी समाज में आक्रोश व्याप्त है ।
