प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सराहनीय पहल – विद्युत कटौती के समय पंचायत एवं सार्वजनिक कार्यों का अब सुचारू रूप से किया जा सकेगा संचालन….
प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने प्रभावित ग्राम पंचायतों को वितरित किए डीजी सेट जनरेटर....
CG Samachar 24.in
संचालक :- दीपक गुप्ता….✍️
सूरजपुर :- जिले के भैयाथान क्षेत्र मे प्रस्तावित भास्कर पारा कोल परियोजना के प्रभावित ग्राम पंचायत दनौलीखुर्द, केवरा, कुसमुसी, बड़सरा, खाड़ापारा एवं कुर्रीडीह में समय-समय पर विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण पंचायत एवं जनकल्याण संबंधी कार्यों के संचालन में लगातार कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या के समाधान हेतु प्रभावित ग्राम पंचायतों के सरपंचों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा डीजी सेट उपलब्ध कराने की मांग की गई थी।

मांग को ध्यान में रखते हुए प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड, भास्करपारा कोल परियोजना के निदेशक ए.के. चतुर्वेदी द्वारा सभी संबंधित ग्राम पंचायतों को एक-एक डीजी सेट प्रदान किया गया।

डीजी सेट का वितरण सरपंचों एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। डीजी सेट उपलब्ध होने से अब इन पंचायतों में आपातकालीन परिस्थितियों, विद्युत कटौती के समय तथा पंचायत एवं सार्वजनिक कार्यों का संचालन सुचारू रूप से किया जा सकेगा, जिससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी। इस पहल की ग्रामवासियों ने सराहना करते हुए प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रति आभार व्यक्त किया है तथा इसे ग्रामीण हित में उठाया गया सराहनीय कदम बताया है। इस दौरान डी. पात्रा, विजय यादव, पीके सिंह सहित अन्य कमर्चारी मौजूद रहे।

