बड़सरा में हिंदू सम्मेलन का भव्य आयोजन , समाजिक एकता, सांस्कृतिक चेतना, पर दिया गया विशेष जोर…
CG Samachar 24.in
संचालक :- दीपक गुप्ता….✍️
सूरजपुर :- जिले के भैयाथान विकासखंड अंतर्गत ग्राम बड़सरा मे हिंदू जागरण समिति के तत्वावधान में बीते रविवार को भव्य हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में बड़सरा, करौंदामुड़ा, बसकर, कुसमुसी और कुरीडीह सहित आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीणों की सहभागिता रही। आयोजन का उद्देश्य समाज में एकता, सांस्कृतिक चेतना, पारिवारिक मूल्यों और राष्ट्रबोध को सशक्त करना रहा
कार्यक्रम की शुरूआत सर्व समाज प्रमुखों एवं अतिथियों द्वारा प्रभु श्रीराम और भारत माता के छायाचित्र पर दीप-धूप व पुष्प अर्पित कर की गई। सम्मेलन की अध्यक्षता सुनील साहू ने की, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में जिला बौद्धिक शिक्षण प्रमुख सत्येंद्र गुप्ता उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि हरिकिशुन गोस्वामी एवं लीलावती विश्वकर्मा रहीं।

मुख्य वक्ता सत्येंद्र गुप्ता ने अपने उद्बोधन में भारत के गौरवशाली इतिहास का उल्लेख करते हुए कहा कि समाज की एकता ही राष्ट्र की वास्तविक शक्ति है। उन्होंने कहा कि प्राचीन काल में भारत विश्वगुरु रहा, लेकिन सामाजिक एकता और कुटुंब भावना के कमजोर पड़ने से देश को भारी क्षति उठानी पड़ी। समाज के बिखराव का लाभ उठाकर आक्रांताओं ने लंबे समय तक शासन किया। उन्होंने हिंदू जीवन पद्धति को वैज्ञानिक और पर्यावरण संरक्षक बताते हुए कहा कि तुलसी, पीपल, बरगद जैसे वृक्षों और नदियों की पूजा भारतीय जीवन दर्शन का प्रतीक है। यही कारण है कि आदिवासी समाज जल, जंगल और जमीन की रक्षा सदियों से करता आ रहा है, जो हिंदू संस्कृति का अभिन्न अंग है। श्री गुप्ता ने पारिवारिक एकता और सामाजिक समरसता के अभाव को राष्ट्र की कमजोरी बताया तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पांच परिवर्तन की अवधारणा पर प्रकाश डालते हुए सामाजिक समरसता, स्वदेशी भावना, नागरिक कर्तव्यों का पालन, पर्यावरण संरक्षण और स्वदेशी के अधिकाधिक उपयोग का आह्वान किया। इस अवसर पर सभी जातियों के समाज प्रमुखों का अतिथियों द्वारा शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन कुलदीप सिंह ने किया, जबकि सुनील साहू ने आभार व्यक्त किया। समापन पर सभी उपस्थित जनों को भंडारा प्रसाद कराया गया। सम्मेलन में सोनू जायसवाल, रामाशंकर यादव, रामू गोस्वामी, सुशील साहू, राम केवल पैकरा, शांतनु गोयल, सुग्रीव कुशवाहा, रामलाल यादव, विजय यादव, विजय जायसवाल, सरपंच जगनारायण सिंह, सुरेश सिंह सहित बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे।
