झेलगी पर मरीज – समय रहते नही मिली एंबुलेंस सेवा बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की फिर खुली पोल…..
CG Samachar 24.in
संचालक :- दीपक गुप्ता….✍️
सुरजपुर :- जिले का दुरांचल ब्लॉक मुख्यालय प्रतापपुर इन दिनों स्वास्थ्य सुविधाओं से जूझ रहा है आपको बता दे की इन दिनों प्रतापपुर क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा का बुरा हाल तो है ही वहीं सरकार द्वारा बड़े-बड़े दावे फेल होते दिख रहे हैं एंबुलेंस नहीं मिलने पर कोडाकू जाति के बीमार आदमी नान राम कोडाकू, रामका पारा गोर्गी निवासी को एंबुलेंस वा स्वास्थ्य लाभ नहीं मिलने पर झलकी में ढ़ोकर 25 किलोमीटर का यात्रा तय कर पहुंचे प्रतापपुर स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर विकासखंड के ग्राम गोरगी से प्रतापपुर लगभग 25 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तय करके बीमार नान राम कोडाकू को झलगी के सहारे विलुप्त हो रहे कोडाकू जनजाति के बीमार मरीज को दोनों ओर से समान जैसा बीमा महिला को झलगी से डोह कर ला रहे प्रतापपुर लाते वक्त मरीज को देखकर हर कोई हैरान रह गया ।
रोते बिलखते हुए कोडाकू जनजाति के तबीयत खराब होने पर प्रतापपुर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां रास्ते में कई लोगों ने वीडियो बनाकर भी सोशल मीडिया में किसको डाला वहीं शासन प्रशासन पर सवाल खड़े किए। जिसकी खूब आलोचना हो रही है ।
तबीयत खराब से जूझ रहा है जीवन और मृत्यु के बीच लड़ रहे ग्रामीण क्षेत्रके लोगों को सही उपचार नहीं मिल पाने के कारण इस तरह की दुर्दशा देखी जा रही है ।

इस तरह का दृश्य देखकर लोगों की आंखों मैं आंसू आ गए ।
लोगों ने बताया कि एंबुलेंस को कई बार कॉल किया गया मगर कोई लाभ नहीं हुआ लोगों से मदद मांगी गई मगर किसी ने मदद नहीं किया ग्रामीणों ने मिट्टी ढोने वाले झेलेगी के सहारे मरीज को प्रतापपुर स्वास्थ्य केंद्र में एडमिट कराया है।
इस तरह का गतिविधि के कारण सोशल मीडिया पर भी जमकर सरकार की किरकिरी एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रति कार्यवाही की मांग उठ रही है।
आखिर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा और बेहतर लाभ क्यों नहीं मिल पाता यह भगवान भरोसे है क्या इसी तरह से तड़प तड़प कर जान देने को ग्रामीण तरसते रहेंगे ।


