Headlines

आकाशीय बिजली के चपेट मे आकर किशोर की मौत आधा दर्जन लोग प्रभावित स्वास्थ्य सेवाओं पर फिर उठे सवाल….?

CG Samachar 24.in

संचालक :- दीपक गुप्ता….✍️

सूरजपुर :- जिले के ओड़गी विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पाल केवरा के अगरिया पारा में रविवार दोपहर करीब 2 बजे आकाशीय बिजली गिरने से दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। इस घटना में 17 वर्षीय किशोर विजय चेरवा उर्फ दिनू चेरवा की मौके पर मौत हो गई, जबकि संभवतः तीन महिलाएं, एक बच्ची और दो अन्य ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। स्वास्थ्य सेवाओं की लचर व्यवस्था ने ग्रामीणों का गुस्सा भड़का दिया।

हादसा उस वक्त हुआ, जब गांव में विवाद निपटाने के लिए पंचायत सभा चल रही थी। सभा में सरपंच मुकदेव चेरवा, सचिव पन्नालाल सिंह और जनपद सदस्य मौजूद थे। विजय चेरवा किराना दुकान से समान लेने मोटरसाइकिल से गया था, तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। बिजली गिरने से सरपंच, सचिव और जनपद सदस्य भी कुछ देर के लिए प्रभावित हो गए, हालांकि बाद में उनकी हालत सामान्य हुई।

घटना के बाद घायलों को तत्काल इलाज नहीं मिल सका। नजदीकी छतरंग स्वास्थ्य केंद्र में केवल एक नर्स तैनात है, जो हड़ताल पर होने के कारण अनुपस्थित थी। डॉक्टर और अन्य स्टाफ का भी अता-पता नहीं था। 108 एंबुलेंस सेवा समय पर नहीं पहुंची, जिसके चलते घायलों को महतारी एक्सप्रेस 102 के जरिए कोरिया जिले के सोनहत अस्पताल ले जाया गया।

मृतक विजय का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस हादसे ने एक परिवार को गहरी चोट पहुंचाई, साथ ही स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और एंबुलेंस सेवा की नाकामी को उजागर कर दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली पर कड़ा विरोध जताया और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top