लंम्बाई कम होने से चिंतित युवती ने की आत्महत्या….
CG Samachar 24.in
संचालक :- दीपक गुप्ता….✍️
सूरजपुर :- कहते हैं इंसान की संरचना भगवान करते हैं ,, लेकिन कई बार अपनी शारीरिक कमियों को लेकर कई लोग डिप्रेशन में चले जाते हैं,, जिसका अंजाम कई बार बेहद खतरनाक हो जाता है,, ताजा मामला सूरजपुर जिले के भैयाथान विकासखंड अंतर्गत सिरसी गांव का है, जहां 18 वर्षीय युवती में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली और वजह बताई जा रही है कि उसकी लंम्बाई कम थी ।

मृतका के परिजनों के अनुसार उसकी लंम्बाई मात्र तीन फीट के आसपास थी जिसको लेकर वह अक्सर चिंतित रहती थी और घर वालों से भी इसकी चर्चा करती थी,, आज जब उसके कमरे में परिजन गए तो देखा कि वह छत के लकड़ी के बने फंदे पर झूल रही है,, इसके बाद घटना की जानकारी बसदई पुलिस चौकी को दी गई पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, फिलहाल पुलिस भी अपने शुरुआती जांच में आत्महत्या की वजह उसकी लंबाई कम होना ही मान रही है,, साथी पुलिस अन्य पहलुओं पर भी अपनी जांच कर रही है ।
