तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाईक सवार को मारी टक्कर एक की मौत दुसरा घायल ओवरटेक करने से हुआ हादसा….
CG Samachar 24.in
संचालक :- दीपक गुप्ता….✍️
सुरजपुर :- जिले के समीपस्थ ग्राम नेवरा – पर्री मे भैयाथान की ओर से आ रही कोयला लोड तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाईक को ओवरटेक करने के प्रयास में टक्कर मार दी जिसमे बाईक सवार की मौके पर ही मौत हो गई है वहीं उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार हेतू जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है ।

इस हृदय विदारक दुर्घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई ।
सुचना पर पुलिस बल भी घटना स्थल पर पहुच गई थी वहीं स्थानीय ग्रामीण रेस्क्यू में जुटे गये थे ।
प्रत्येक्षदर्शियों ने बताया की भैयाथान की ओर से जा रही कोयला लोड ट्रेलर चालक बाईक को ओवरटेक कर रहा था तथा सामने से आ रहे छोटे वाहन चालक भी ट्रेलर के हेडलाईट की तेज रौशनी से परेशान थे । इस घटना के बाद क्षेत्र मे शोक का माहौल है वहीं पुलिस भी मामले की जांच मे जुट गई है ।
