जरूरतमंद गरीब परिवारों की प्रकाश इंडस्ट्रीज लगातार कर रही है मदद…..
दो पिडित परिवारों को प्रकाश इंडस्ट्रीज ने दी पांच – पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि….
दोनों परिवार के सदस्यों की करंट लगने से हो गई थी मौत….
CG Samachar 24.in
संचालक :- दीपक गुप्ता….✍️
सूरजपुर :- जिले के भैयाथान क्षेत्र मे खुली कोल परियोजना प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड जरुरतमंद गरीब परिवारों को सहायता राशि देकर लगातार उनकी मदद कर रही है

मिली जानकारी के मुताबिक बीते 01 सिंतबर को ग्राम केवरा मोहल्ला उपरपारा निवासी राम प्रसाद पिता, चंद्र देव विश्वकर्मा को प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड कोल माइंस भास्करपारा द्वारा ₹5000 का चेक इनके दशगात्र कार्यक्रम के लिए प्रदान किया गया उनकी मृत्यु विद्युत करंट लगने से हुई थी ।

वहीं ग्राम केवरा मोहल्ला, गडेरियाडीह निवासी कल्लू सिंह गोड़ पिता, सुखसाय सिंह गोड़ के मृत्यु पश्चात प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड कोल माइंस भास्करपारा द्वारा उनकी पत्नी रुकमणी को चेक द्वारा ₹5000 दशगात्र कार्यक्रम के लिए प्रदान किया गया उनकी मृत्यु विद्युत करंट लगने से हुई थी
इस दौरान कंपनी के मैनेजर पी.के. सिंह , दिलीप जायसवाल सहित शोकाकुल परिवार के परिजन उपस्थित रहे ।
