दो अलग अलग घटनाओं में मिले शव क्षेत्र में फैली सनसनी…
CG Samachar 24.in
संचालक :- दीपक गुप्ता…✍️
सुरजपुर :- जिले के झिलमिली भैयाथान थाना क्षेत्र अंतर्गत बसकर और महुआपारा (केवरा) के अलग अलग दो घटनाओं में दो लोगों की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं ।

इस संबंध में बताया जाता है कि झिलिमिली भैयाथान थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बसकर के बरगाह पारा स्थित गुलशन यादव के डबरी में ग्राम बसकर निवासी आलम साय उम्र करीब 55 वर्ष का शव पानी में तैरता हुआ स्थानीय ग्रामीणों द्वारा देखा गया ।

वहीं दूसरी घटना ग्राम पंचायत केवरा के महुआ पारा में वहीं के निवासी मोटू पिता तिलक उम्र करीब 35 वर्ष की लाश पेड़ से लटकती मिली है. लाश के सीने से खुन निकल रहा है और दांत भी टूटा हुआ है दोनों मामलों की सूचना भैयाथान थाने को दी गई है पुलिस दोनों अलग अलग घटनाओं की जांच कर रही है ।
