प्रकाश इंडस्ट्रीज ने मदद के लिऐ फिर बढ़ाया हाथ जनप्रतिनिधियों के पहल से विधवा महिला और मृत बालिका के पिता को दी पाँच – पाँच हजार रुपयें नगद की सहायता राशि….
CG Samachar 24.in
संचालक :- दीपक गुप्ता….✍️
सूरजपुर :- दिव्यांग के अकस्मात मृत्यु होने पर प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने बेवा को 5 हजार रुपये नगद राशि की मदद की है ।
इस संबंध में बताया जाता है कि ग्राम पंचायत बसकर के डालाबहरा में हरीलाल उम्र करीब 65 वर्ष की मृत्यु होने के बाद गरीब परिवार ने जनप्रतिनिधियों से मदद की गुहार लगाई थी ।

जिस पर जनपद पंचायत सदस्य और सभापति इंद्रावती राजवाड़े और भाजपा नेता रक्षेंन्द्र प्रताप सिंह की पहल पर प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए गरीब परिवार की बेवा मुन्नी बाई को 5 हजार रुपये की नगद मदद राशि दी ।
वहीं बुखार से मृत 6 वर्षीय बालिका के पिता अरविंद बसोर को भी 5 हजार रुपये की आर्थिक मदद खदान प्रबंधन द्वारा की गई है ।
इस दौरान मैनेजर पी. के. सिंह, विश्वनाथ, देवकुमार राजवाड़े और मृतक के परिजन उपस्थित रहे ।
