Headlines

देवी कथा के बिच पहुंचे कंपनी के निर्देशक हुआ भब्य स्वागत…

निर्देशक ने आसपास के ग्रामवासियों को हर संभव मदद का दिलाया भरोसा….

CG Samachar 24.in

संचालक :- दीपक गुप्ता….✍️

सूरजपुर :- जिले के भैयाथान विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत केवरा के सती चौक पर शारदीय नवरात्र के अवसर पर चल रहे देवी कथा के बिच बीते देर शाम प्रकाश इंडस्ट्रीज के निर्देशक ए.के. चतुर्वेदी पहुंचे जहां दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों व उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने उनका जोरदार स्वागत किया वहीं दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी – सदस्य व ग्रामवासियों ने ग्राम गौरव विशिष्ट नागरिक सम्मान पत्र और स्मृति चिन्ह से प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निर्देशक को नवाजा है  ।

संभवतः यह सरगुजा संभाग का प्रथम कार्यक्रम था  जिसमे भारी संख्या मे लोग देवी कथा के श्रोता बने
कथा के बिच संबोधित करते हुए प्रकाश इंडस्ट्रीज के निर्देशन ए.के. चतुर्वेदी ने दिये गये सम्मान के लिऐ दुर्गा उत्सव समिति व देवी कथा वाचिका लाड़ली रुचिका तिवारी धार्मिक आयोजन के पदाधिकारियों सहित ग्राम के जनप्रतिनिधि व उपस्थित जनों का आभार जताया ।
उन्होंने आगे कहा कि गांव के प्रगति मे हमारा यथासंभव सदैव योगदान रहेगा ।
आसपास के ग्राम पंचायत के रहवासियों के सुख – दुख मे सदा उनके साथ खड़े रहेंगे ।
गाँव के सरपंच सहित ग्रामवासी अपनी समस्या के समाधान हेतू जब चाहें मुझसे संपर्क कर सकते हैं मुझ से संपर्क न हो पाने के स्थिति में संस्था के प्राधिकृत अधिकारी विजय यादव से संपर्क करने को कहा ।

आशियाना बनाकर इस गाँव के हो गए हैं निवासी :- धार्मिक आयोजन के बिच संबोधित करते हुऐ श्री चतुर्वेदी ने कहा की ग्राम पंचायत केवरा के लोगों का प्रेम और यहां के जायसवाल परिवार ने हमे आपके गाँव मे जमीन दी उस मे हमने आशियाना बनाया अब हम इस गांव के निवासी हो गए हैं इस लिऐ आप सभी के सुख दुख मे हमारी सहभागिता रहेंगी ।
इस दौरान संस्था के अधिकारी – कर्मचारी सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top