Headlines

खोल दिया धान उपार्जन केंद्र, सुविधाएं देना भूली सरकार….

उपार्जन केन्द्र कुर्रीडीह में न अहाता ,न शेड़.और न ही गोदाम है सुविधाऐं लगभग शून्य

CG Samachar 24.in

संचालक :- दीपक गुप्ता….✍️

सूरजपुर :- किसान हितैषी बताने वाली ट्रिपल इंजिन की प्रदेश सरकार को आगामी धान खरीदी की कोई फिक्र नहीं है किसानों की धान खरीदी के लिए विकासखंड भैयाथान में स्थापित धान उपार्जन कुर्रीडीह में अब तक सुविधाएं शून्य हैं ।
इस संबंध में ग्राम पंचायत कुर्रीडीह सरपंच अमर सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2023 में कुर्रीडीह धान उपार्जन केंद्र खोला गया था. धान उपार्जन केंद्र खोलने के बाद न तो यहाँ कार्यालय भवन बनवाया गया और न ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से अहाता का निर्माण किया गया है वहीं शेड गोदाम, चबूतरा का निर्माण भी नहीं कराया गया है खुले मैदान में धान खरीदी की व्यवस्था बनाई जाती है ग्रामीणों ने यहाँ सुविधाएं प्रदान करने की मांग शासन प्रशासन की है

उल्लेखनीय है कि इस धान उपार्जन केंद्र में ग्राम पंचायत बसकर , कुर्रिडीह, कुसमुसी, रजौली पारा के 523 किसानों के धान की खरीदी की जाती है इस दौरान कैलाश मरावी, मिलन सिंह, राम लाल, मोहन राम, मन्नू सिंह, मंगल सिंह, ननका, मद राखन, शिव बचन, राजेश सिंह, राम चरण सिंह, महेंद्र सिंह, ओम प्रकाश, मोहर साय, पूरन सिंह पोर्ते, अनिल सिंह, शंख लाल, समय लाल, भैया लाल, जय सिंह, हीरा लाल, शोभनाथ सिंह, हेमंत सरुता, विजय प्रताप सिंह अन्य ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top