मूर्ति विसर्जन के बाद उपजा विवाद फावड़ा से मारकर जानलेवा हमला आरोपी गिरफ्तार…
CG Samachar24.in
संचालक :- दीपक गुप्ता…✍️
सूरजपुर :-जिले के ग्राम सरमा में मूर्ति विसर्जन के बाद किराना दुकान पर हुए विवाद ने खतरनाक मोड़ ले लिया, जब रमेश राजवाड़े ने मोहरलाल राजवाड़े के भाई पर फावड़े से जानलेवा हमला कर दिया। बसदेई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामले पर प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत माह 20 अगस्त 2025 की रात ग्राम सरमा के मोहरलाल राजवाड़े ने चौकी बसदेई में शिकायत दर्ज की कि उनके भाई के साथ रमेश राजवाड़े ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी और फावड़े से हमला किया,जिससे उनके भाई के सिर में गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर धारा 296(बी), 351(3),115(2) के तहत मामला दर्ज किया।

जांच के दौरान डॉक्टरी रिपोर्ट में चोटों को गंभीर बताए जाने पर हत्या के प्रयास की धारा 109 बीएनएस जोड़ी गई।
बसदेई पुलिस ने आरोपी रमेश राजवाड़े को धर दबोचा। पूछताछ में उसने जुर्म कबूल किया और घटना में प्रयुक्त फावड़ा भी पुलिस ने उसकी निशानदेही पर बरामद किया। चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल और उनकी टीम की इस कार्रवाई की ग्रामीणों ने सराहना की।
