Headlines

मोटरसाइकिल चोर गैग का खुलासा पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार 5 मोटरसाइकिल भी की बरामद…

अंबिकापुर, लखनपुर, ओड़गी, भैयाथान से भी चोरों ने की थी मोटरसाइकिलों की चोरी…

पुर्व मे भी चोरी के मामले मे हो चुकी थी चार्जशीट दाखिल….

CG Samachar 24.in

संचालक :- दीपक गुप्ता….✍️

सूरजपुर :- जिले मे मोटरसाइकिल चोरी का खुलासा पुलिस ने किया है । घटना इस प्रकार है दिनांक 26 सितबर 2025 को गुरूद्वारा कालोनी बिश्रामपुर निवासी चन्द्रमणी पति स्व. सुजीत सिंह ने थाना बिश्रामपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 25 सितंबर 2025 के रात्रि में इसके घर के बाउंड्री वॉल के अंदर खड़ी पल्सर आर एस 200 वाहन क्रमांक सीजी 15 डीवाई 8287 को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्र. 246/2025 धारा 305(ए), 331(4), 111, 317(4) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया ।

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना बिश्रामपुर पुलिस ने विवेचना के दौरान मुखबीर तैनात करते हुए पूर्व में मोटर सायकल चोरी में गिरफ्तार हुए आरोपियों पर निगरानी रखी जा रही थी। इसी दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि पूर्व में मोटर सायकल चोरी में गिरफ्तार हुआ आकाश देवांगन अपने साथियों के साथ स्पोर्टस बाईक में सूरजपुर में घुमता दिखा है। सूचना के फौरन बाद पुलिस टीम ने दबिश देकर आकाश देवांगन, भुपेंद्र सिंह तथा तीन विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालकों को पकड़ा। पूछताछ पर इनके द्वारा पल्सर मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किए पूछताछ की कड़ी में यह भी बताया कि पांचों मिलकर अंबिकापुर, लखनपुर, ओड़गी, भैयाथान आदि जगहों से भी कई मोटर सायकल चोरी किए है जिनके निशानदेही पर चोरी की बजाज पल्सर आरएस 200-01 नग, बजाज पल्सर एनएस 160- 03 नग, हीरो स्पेलेण्डर 01 नग कुल 5 नग मोटर सायकल कीमत करीब 7 लाख रूपये का जप्त किया गया। आरोपियों के द्वारा संगठित होकर लगातार मोटर सायकल चोरी की घटना को अंजाम देकर चोरी की मोटर सायकल को कम दामों में लोगों को बिक्री करते थे। संगठित होकर चोरी करने एवं विक्रय करने की भी धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है। मामले में आकाश देवांगन पिता नन्‍कू राम देवांगन उम्र 19 वर्ष निवासी भैयाथान रोड सूरजपुर व भूपेंद्र सिंह पिता राजेंद्र सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी नवापारा सूरजपुर को गिरफ्तार किया गया वहीं विधि विरूद्व संघर्षरत् बालकों को विधि अनुसार किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया।
पूर्व में आरोपी गण थाना सूरजपुर, थाना झिलमिली जिला सूरजपुर, थाना पटना, थाना कोतवाली बैकुण्ठपुर जिला कोरिया, थाना मणीपुर, थाना गांधीनगर, थाना दरिमा जिला सरगुजा से मोटर सायकल चोरी की प्रकरणों में चालान हो चुके है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विश्रामपुर प्रकाश राठौर, एएसआई विशाल मिश्रा, अविनाश सिंह, गुड्डू कुशवाहा, प्रधान आरक्षक नवीन सिंह, जय प्रकाश तिवारी, निर्मल सिंह, आरक्षक अखिलेश पाण्डेय, अजय प्रताप राव, रामकुमार नायक, राजूरंजन सोनी, खेलसाय राजवाड़े, कुंदन सिंह, राजेश मुरारी, वाहिद हुसैन, अविनाश कुजूर, अभय पाण्डेय, मनोज शर्मा व महिला आरक्षक अक्षरा मण्डल सक्रिय रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top