मानसिक रुप से विक्षिप्त महिला के इलाज की हुई पहल बेहतर उपचार के लिए मेंटल अस्पताल सेंन्दुरी बिलासपुर किया गया रवाना…
CG Samachar24.in
संचालक :- दीपक गुप्ता…✍️
सूरजपुर :- जिले में 21 सितंबर को थाना जयनगर क्षेत्र के ग्राम पंचायत अजबनगर में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को थाना जयनगर द्वारा रैस्क्यू कर जिला चिकित्सालय सूरजपुर में भर्ती कराया गया था ।

जिसका प्राथमिक उपचार के बाद मुख्य न्यायिक मजिस्टेट के ज्ञापन दिनांक 22 सितंबर के माध्यम से मानसिक उपचार हेतु मानसिक उपचार केंद्र बिलासपुर सेन्दुरी के लिए 23 सितंबर को जयनगर पुलिस टीम व स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा सखी वन स्टॉप सेन्टर के सामूहिक सहयोग से उचित उपचार हेतु उक्त सम्मिलित टीम रवाना हुई ताकि उक्त विक्षिप्त महिला का उचित उपचार हो सके
