पत्रकार के साथ गाली गलौज प्रेमनगर थाने मे मामला दर्ज….
CG Samachar 24.in
संचालक :- दीपक गुप्ता….✍️
सूरजपुर :- शराब के नशे में धुत युवक ने पत्रकार को गाली गलौज जान से मारने की धमकी दी है सका यह कृत्य शराबी युवक को महंगा पड़ गया उक्त मामले मे प्रेमनगर पुलिस ने की कार्यवाही की है ।

पुरा मामला जिले के प्रेमनगर थाना अंतर्गत ग्राम महेशपुर का है ।
बताया जाता है कि सीताराम पिता शिव रतन चितखईपारा शराब के नशे में बीते 15 अगस्त को झंडा फहराने के कार्यक्रम की बात को लेकर कथित शराबी व्यक्ति ने पत्रकार राजेश सारथी को अभद्रा गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी दी
जिस पर शराबी व्यक्ति के खिलाफ प्रेम नगर थाना में 18 अगस्त 2025 को लिखित शिकायत दर्ज कराई है प्रेमनगर पुलिस ने शराबी व्यक्ति पर जांच के दौरान की कार्यवाही की है



प्रेमनगर पुलिस ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) 2023 की धारा 174 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है ।
आपको बता दें कि पत्रकारों के साथ अमानवीय व्यवहार का यह पहला मामला नही है इससे पहले भी पत्रकारों के साथ इस तरह की घटना घट चुकी है इसलिए पत्रकार सुरक्षा कानुन की मांग अब तेज हो चुकी है ।
