हाई स्कूल सुंदरपुर के सांसद प्रतिनिधि नियुक्त हुऐ शत्रुधन तिवारी….
CG Samachar 24.in
संचालक :- दीपक गुप्ता…..✍️
सूरजपुर :- सरगुजा सासंद चिंतामणी महाराज ने जिले के विभिन्न विद्यालयों में अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है इसी क्रम में विकासखंड भैयाथान अंतर्गत हाई स्कूल सुंदरपुर के लिऐ शत्रुधन तिवारी को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है श्री तिवारी सांसद चिंतामणी महाराज के अनुपस्थिति में उनका प्रतिनिधित्व करेंगे ।

आपको बताते चलें कि शत्रुधन तिवारी राजनिति मे अपनी सक्रियता निभाते हुऐ पत्रकारिता के क्षेत्र अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं भाजपा संगठन मे उनके निष्ठा को ध्यान मे रखते हुऐ सरगुजा सासंद ने उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है
इनके सासंद प्रतिनिधि नियुक्त होने पर स्थानीय लोगों ने उन्हें बधाई दी है ।
