Headlines

तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को मारी टक्कर दोनों अस्पताल दाखिल पुलिस जुटी जांच में….

CG Samachar 24.in

संचालक :- दीपक गुप्ता…✍️

सूरजपुर :- जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे-43 पर केनापारा मंदिर के पास आज शुक्रवार को एक दिल दहलाने वाली सड़क दुर्घटना हुई। तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को इस कदर रौंदा कि दोनों हवा में उछलकर सड़क पर दूर जा गिरे। बाइक के परखच्चे उड़ गए, और दोनों युवक खून से लथपथ गंभीर हालत में पड़े रहे। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया, जिससे इलाके में गुस्सा भड़क उठा। प्रत्यक्षदर्शियों ने पत्रकारों को बताया कि हादसा इतना भीषण था कि टक्कर की आवाज से आसपास के लोग सहम उठें। तेज रफ्तार कार ने जयनगर बरपारा के भूपेंद्र कुमार राजवाड़े और रामकुमार साय की बाइक को जोरदार टक्कर मारी। दोनों युवक अपने गांव लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवकों को गंभीर चोटें आईं।

हादसे के वक्त पेट्रोलिंग पर तैनात हेड कांस्टेबल पंकज ठाकुर ,प्रविण मिश्रा, परमेंद्र शर्मा ने फुर्ती दिखाते हुए घायलों को अपने वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत नाजुक देख अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को सूचना दी, लेकिन पुलिस की तत्परता ने घायलों को समय पर मदद पहुंचाई ।

इस हादसे ने सूरजपुर – अम्बिकापुर हाईवे पर अनियंत्रित रफ्तार के खतरे को फिर उजागर किया है। गुस्साए ग्रामीणों ने बताया कि हाईवे पर न स्पीड ब्रेकर हैं, न ही कोई ठोस सुरक्षा इंतजाम। लोगों ने प्रशासन से रफ्तार पर लगाम और सख्त निगरानी की मांग की है। हादसे के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों में गम और गुस्से का माहौल है।
जयनगर पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर फरार चालक की तलाश तेज कर दी गई है, जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

यह हादसा हाईवे पर बढ़ते खतरे की घंटी है। ग्रामीणों और घायलों के परिजनों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी सड़क दुर्घटना को रोका जा सके। फिलहाल, घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है, और पुलिस की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top