पति – पत्नी मे विवाद पति ने अपने ही घर मे लगाई आग….
CG Samachar 24.in
संचालक :- दीपक गुप्ता….✍️
सूरजपुर :- जिला मुख्यालय से लगे भट्ठापारा मे आगजनी की घटना सामने आई है ।
मिली जानकारी के मुताबिक शहर के भट्ठापारा मे बीते देर रात पति – पत्नी मे विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ा की पति गुस्से में घर से बाहर निकल कर घर को ही आग के हवाले कर दिया इस आगजनी से घर मे रखे लाखों रुपये के सामान जलकर खाक हो गये ।

गनीमत रही कि समय रहने घर के अंदर सो रहे आरोपी के पत्नी और बच्चे घर से बाहर निकल गये तो उनकी जान बच गई आग लगाकर आरोपी पति मौके से फरार हो गया ।
