निधन… सज्जन गोयल…
CG Samachar24.in
संचालक :- दीपक गुप्ता…✍️
सूरजपुर :- नगर के नेहरू पार्क रोड निवासी प्रतिष्ठित व्यवसायी अवधेश गोयल व विकास गोयल (नीटू) के पूज्य पिताजी सज्जन गोयल का 74 वर्ष की उम्र में परलोक गमन हो गया है। वे पत्रकार प्रवेश गोयल के चाचा थे ।

स्व. सज्जन गोयल के पार्थिव देह का अन्तिम संस्कार स्थानीय रेणुका नदी के तट पर गणमान्यजनों , परिजनों और रिश्तेदारों की उपस्थिति में 26 सितंबर शुक्रवार को अपरान्ह 03 बजे किया जाएगा ।
