दो मोटरसाइकिलों मे भिडंत हादसे देवर – भाभी समेत तीन की मौत….
CG Samachar 24.in
संचालक :- दीपक गुप्ता….✍️
अंबिकापुर / सूरजपुर :- अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर ग्राम चठिरमा के पास रविवार की दोपहर तेज रफ्तार 2 बाइक में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में एक बाइक में सवार देवर-भाभी तथा दूसरे बाइक में सवार 16 वर्षीय नाबालिग की मौत हो गई। जबकि नाबालिग के साथी का पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि देवर अपनी भाभी को लेकर चेकअप कराने मेडिकल कॉलेज अस्पताल आ रहा था। इसी बीच यह हादसा हो गया। दोनों को गंभीर हालत में यहां लाया गया था, जहां दोनों ने दम तोड़ दिया। सूचना पर गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंची ।

सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कसकेला निवासी करण यादव 20 वर्ष अपने भाभी रिया यादव 21 वर्ष का हेल्थ चेकअप कराने पल्सर बाइक से रविवार की दोपहर अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल आ रहा था।
वह बनारस-अंबिकापुर मार्ग पर शहर से लगे ग्राम चठिरमा के पास पहुंचा ही था कि सामने से तेज रफ्तार में आ रहे बाइक सवार ओडिशा के संबलपुर निवासी 16 वर्षीय देव मंडल पिता कार्तिक मंडल से उनकी भिड़ंत हो गई। बाइक पर देव मंडल का दोस्त भी सवार था।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चारों सड़क पर जा गिरे। हादसे में सिर में गंभीर चोट लगने से देव मंडल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि देवर – भाभी को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक व घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। हादसे की सूचना पर ग्राम कसकेला से मृत देवर-भाभी के परिजन भी पहुंचे। पुलिस ने पीएम पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक देव मंडल किराए के मकान में रहता था।
