Headlines

शहर मे ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने चला बुलडोजर एक्शन सड़क किनारे स्थित दुकानें हटाई गई….

CG Samachar 24.in

संचालक :- दीपक गुप्ता….✍️

सूरजपुर :- शहर में ट्रैफिक जाम की बढ़ती समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए जिला प्रशासन ने सुभाष चौक से महगवा चौक तक सड़क चौड़ीकरण का महा-अभियान शुरू कर दिया है। आज. रविवार सुबह करीब 8:30 बजे से शुरू हुई इस कार्रवाई में अब तक करीब 33 दुकानों को धराशायी कर दिया गया है, जिसमें गोलु स्वीट्स के पास अनुपम गैस प्वाइंट की दो मंजिला दुकान भी शामिल है। करीब पांच से सात जेसीबी मशीनों के साथ प्रशासन और पुलिस की भारी-भरकम मौजूदगी ने इस अभियान को और प्रभावी बनाया। सुत्रों की माने तो आज तीन दुकानदारों को नोटिस भी जारी किए गए हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। कुल मिलाकर यह अभियान चरणबद्ध तरीके से पूरा होगा। अतिक्रमण हटाने के बाद सड़क निर्माण सहित अन्य सुविधाओं पर ध्यान दिया जाएगा। अधिकारियों ने नागरिकों से सहयोग की अपील बीते कई दिनों से किया जा रहा था, बहरहाल अतिक्रमण पर अभियान लगातार जारी है ।

इस मेगा ऑपरेशन की कमान संभाल रही हैं सूरजपुर एसडीएम शिवानी जायसवाल, जिनके साथ तहसीलदार समीर शर्मा, नायब तहसीलदार इजराइल खान, नगर पालिका टीम,सीएसपी एस.एस. पैंकरा, डीएसपी अनूप एक्का, एसडीओपी और कोतवाली पुलिस के साथ रामानुजनगर, बिश्रामपुर सहित आसपास के थानों के प्रभारी मौजूद थे। बहरहाल भारी पुलिस बल की तैनाती ने कार्रवाई को सुचारू और निर्बाध बनाए रखा।

शहर के सुभाष चौक से शुरू हुई इस कार्रवाई में सड़क किनारे अतिक्रमण को चिन्हित कर जेसीबी मशीनों से हटाया जा रहा है। गोलु स्वीट्स के पास अनुपम गैस प्वाइंट की दो मंजिला दुकान सहित करीब 33 अन्य दुकानें अब तक ध्वस्त की जा चुकी हैं। प्रशासन ने पहले ही दुकानदारों को नोटिस जारी कर सामान हटाने की चेतावनी दी थी, जिसके बाद कई दुकानदारों ने स्वयं सामान हटा लिया था। इसके बाद आज अतिक्रमण हटाने के लिए जिला प्रशासन जेसीबी के माध्यम से कार्यवाही कर रही है।

इस कार्रवाई को लेकर शहरवासियों में मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली है जहां कई लोग प्रशासन के इस कदम को सराह रहे हैं, तो वहीं कुछ प्रभावित दुकानदारों ने कार्रवाई की प्रक्रिया में पारदर्शिता और पुनर्वास की मांग उठाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top