Headlines

पक्की सड़कों का सपना हुआ साकार, जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान से जुड़ीं 15 से अधिक ग्रामीण सड़कें…..

ग्रामीणों में खुशी की लहर, विकास की नई राहें होंगी सुलभ….

CG Samachar 24.in

संचालक :- दीपक गुप्ता….✍️

सूरजपुर :- विकासखंड भैयाथान के ग्रामीण अंचलों में वर्षों पुरानी कच्ची सड़कों की समस्या अब खत्म होने की ओर अग्रसर है। राज्य की कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के विशेष प्रयासों से क्षेत्र की 15 से अधिक ग्रामीण सड़कों को केंद्र सरकार की धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) चरण 4 में शामिल किया गया है। इस घोषणा से ग्रामीणों में उत्साह की लहर दौड़ पड़ी है।

शनिवार को मंत्री प्रतिनिधि ठाकुर राजवाड़े ने इन सड़कों का निरीक्षण किया और गोविंदगढ़-बसकरपारा, कुरीडीह के घुईपारा-बड़सरा, भैयाथान-ओडगी से कारीमाटी और गोविंदगढ़-परसिया-सूपा मांडा मार्ग सहित अन्य प्रस्तावित सड़कों का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों को योजना की स्वीकृति की जानकारी दी और कहा, “यह सिर्फ पक्की सड़कें नहीं हैं, बल्कि गांव-गांव तक विकास की पहुंच का प्रतीक हैं। अब हर कोना सुगम, सशक्त और सक्षम होगा।”

इस घोषणा के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला। उन्होंने मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि वर्षों से अधूरा सपना अब साकार हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पक्की सड़कों से न केवल आवागमन सुलभ होगा, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

ग्रामीणों को विश्वास है कि निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा और उनका गांव भी विकास की मुख्यधारा से जुड़ेगा।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुनील साहू, रामू गोस्वामी, रामाशंकर यादव, शांतनु गोयल, रूपेंद्र कुशवाहा, अभय गुप्ता, सुरेश सिंह, राजेश सिंह, जगनारायण सिंह, मिथलेश साहू, परमेश्वर यादव, पुरुषोत्तम साहू, सोहर सिंह, रमेश यादव, रामप्रकाश साहू, अखिलेश साहू, रामप्रताप साहू, मनीष यादव और रामरूप देवगन समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top