नयनपुर के महोरा एनीकट मे डुबे दोनों बच्चों के शव किये गए बरामद क्षेत्र मे शोक की लहर….
CG Samachar 24.in
संचालक :- दीपक गुप्ता….✍️
सूरजपुर :- जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नयनपुर स्थित महोरा एनीकट में बीते बुधवार को एक दर्दनाक हादसे ने स्थानीय लोगों की आँखे नम कर दी नहाने गए दो 15 वर्षीय किशोर, भानु और अविनाश देवांगन, गहरे पानी और तेज बहाव की चपेट में आकर डूब गए। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आज गुरुवार दोपहर को पुलिस, डीडीआरएफ और गोताखोरों की संयुक्त टीम ने दोनों के शव बरामद किए।

इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया, और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। बहरहाल यह दुखद हादसा न केवल दो परिवारों के लिए अपूरणीय क्षति है, बल्कि पूरे समाज के लिए एक चेतावनी भी है। महोरा एनीकट में हुई इस त्रासदी ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा किया है कि सुरक्षा के प्रति लापरवाही कितनी भारी पड़ सकती है। क्षेत्र में मातम का माहौल है, और लोग इस दुखद घटना से स्तब्ध हैं। प्रशासन और समाज को मिलकर ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है, ताकि भविष्य में कोई और परिवार इस तरह का दर्द न झेले।
