तेज आंधी – तूफान और बारिश से जनजीवन प्रभावित कई घरों के उड़े सीट बिजली सब स्टेशन मे गिरा टॉवर विद्युत आपूर्ति बाधित…
CG Samachar 24.in
संचालक :- दीपक गुप्ता…✍️
सूरजपुर :- भैयाथान विकासखंड क्षेत्र में हुई आज दोपहर 3:00 बजे तेज आंधी तूफान व बारिश के कारण कई पेड़ उखड़ गए तो कई घरों के सीट उड़ गए।जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया।मिली जानकारी के अनुसार ग्राम करकोटी में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में लगे सेड उखड़कर बिजली सब स्टेशन के बस बार मे गिर जाने से बिजली पोल याड में लगे डीपी टूट जाने से केवरा फीडर सहित जमड़ी फीडर के एक दर्जन से अधिक गांव व ओड़गी विकासखण्ड के कई ग्रामो में बिजली आज गुल रहेगी।

आज रविवार की दोपहर 3:00 बजे भैयाथान सहित आस पास के दर्जनों गांव में मौसम ने अचानक करवट ली। सुबह जहां तेज धूप और भीषण गर्मी से लोग परेशान थे, वहीं दोपहर करीब 3:00 बजे अचानक आसमान में काले बादल छा गए और तेज आंधी-तूफान के साथ जमकर बारिश शुरू हो गई, जो लगभग एक घंटे तक लगातार चलती रही। बारिश के कारण मौसम में ठंडक घुल गई और लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली।
तेज आंधी – तूफान के चलते ग्राम करकोटी के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में लगे सेड उड़कर बिजली सब स्टेशन में आकर गिर गया,जिससे बिजली सब स्टेशन का टॉवर सहित बिजली पोल व याड में लगे डीपी व तार टूट गया।जिससे एक दर्जन से अधिक गांव में आज बिजली आपूर्ति ठप रहेगी।
वही कई ग्रामीण क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ। दर्जनों पेड़ गिरकर धराशाई हो गए, जिससे कई स्थानों पर विद्युत तारों और पोलों को नुकसान पहुंचा और बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।

विद्युत विभाग जुटा सुधार कार्य में :- विद्युत विभाग भैयाथान के जूनियर इंजीनियर समयलाल बंजारे ने बताया की सब स्टेशन के पास में ही कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में लगे सेड तेज आंधी तूफान के कारण बिजली सब स्टेशन में आकर गिर जाने से स्टेशन में लगे डीपी, टॉवर व बिजली पोल टूट जाने से दर्जनों गांव में आज बिजली आपूर्ति ठप रहेगी, वही ओड़गी विकासखण्ड भी इससे प्रभावित रहेगा, साथ ही दर्जनभर गांवों में पेड़ बिजली तारों पर गिर गए हैं, जिससे बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। विभाग की टीमें सब स्टेशन व प्रभावित क्षेत्रों में मरम्मत कार्य में जुट गई हैं।
