ट्रैक्टर से गिरकर प्रतापपुर विधायक के देवर की मौत क्षेत्र मे शोक का व्याप्त…
CG Samachar 24.in
संचालक :- दीपक गुप्ता…✍️
सूरजपुर :- प्रतापपुर से भाजपा विधायक शकुंतला पोर्ते के घर एक बड़ा हादसा हो गया। रविवार की सुबह ट्रैक्टर से गिरकर उनके देवर की मौत हो गई। हादसे में देवर की मौत से विधायक समेत उनके परिजन में मातम पसर गया है। बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह विधायक के देवर ट्रैक्टर चलाकर खेत की ओर जा रहे थे, इसी दौरान हादसा हो गया।

जिले के प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते के देवर विजय बहादुर सिंह 38 वर्ष रविवार की सुबह करीब 9 बजे रघुनाथनगर थाना क्षेत्र के मुढिय़ा गांव में ट्रैक्टर चलाकर खेत की ओर जा रहे थे। रास्ते में तेज रफ्तार की वजह से पत्थर पर चढक़र ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गई।

इससे वे ट्रैक्टर से उछलकर पत्थर पर सीने के बल जा गिरे। गंभीर चोट आने से वह मौके पर ही बेहोश हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से उन्हें रघुनाथनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
रघुनाथनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने जांच पश्चात उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों का कहना है कि सीने में चोट लगने से भीतर ही खून निकल गया और पसली टूटने से हार्ट पंक्चर हो गया।
इससे उनकी मौत हुई है। इधर पीएम पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना से विधायक समेत उनके परिवार जनों में मातम पसरा हुआ है।
