Headlines

लो वोल्टेज समस्या – तीनों ग्राम पंचायतों को बसदेई सब स्टेशन के बंजा फिडर से जोड़ने की मांग….

CG Samachar 24.in

संचालक :- दीपक गुप्ता…✍️

सूरजपुर :- भाजपा मंडल भैयाथान के अध्यक्ष सुनील कुमार साहू ने विद्युत आपूर्ति की गंभीर समस्या को लेकर सूरजपुर जिले के मुख्य कार्यपालन अभियंता को पत्र सौंपा है। उन्होंने पत्र में ग्राम पंचायत बड़सरा, बसकर एवं करौंदामुड़ा में लो वोल्टेज की समस्या का उल्लेख करते हुए बसदेई सब स्टेशन के बंजा फीडर से जोड़ने की मांग की है।

पत्र में श्री साहू ने उल्लेख किया है कि उक्त तीनों ग्राम पंचायतों की बिजली आपूर्ति वर्तमान में भैयाथान सब स्टेशन के केवरा फीडर से हो रही है, जो इस सब स्टेशन का सबसे लंबा और भारी भार वाला फीडर है जो लगभग 20 किलोमीटर लंबा है। दूरी और भार अधिक के अलावा प्रकाश इंडस्ट्रीज भास्करपारा कोयला खनन परियोजना को भी इसी फीडर से विद्युत आपूर्ति की जा रही है जिसके चलते स्थिति और बद से बदतर हो गई है। आलम यह है कि इस फीडर के अंतिम छोर के ग्राम बड़सरा, बसकर व करौंदामुड़ा में पर्याप्त वोल्टेज नहीं पहुंच पा रहा है। इस कारण क्षेत्र में पंखा, कूलर, पंप, टीवी, फ्रिज जैसे सामान्य घरेलू उपकरण तक काम नहीं कर पा रहे हैं। इसके चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अंत में उन्होंने विद्युत विभाग से आग्रह किया है कि जनहित में शीघ्र आवश्यक कदम उठाते हुए उक्त तीनों गांवों के विद्युत प्रवाह को बंजा फीडर से जोड़ने का आग्रह किया है। डीई बसंत सोम ने इस मांग को पूर्ण करने का भरोसा दिलाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top