Headlines

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के आश्वासन पर सशर्त स्थगित हुआ आंदोलन…..

कुर्रीडीह धान खरीदी केन्द्र को समिति बनाने की मांग को लेकर बीते 4 दिनों से आंदोलन रत थे ग्रामीण

CG Samachar 24.in

संचालक :- दीपक गुप्ता…✍️

सूरजपुर / भैयाथान :- कुर्रीडीह धान खरीदी केंद्र को समिति बनाने की मांग को लेकर विगत 4 दिनों से जारी आंदोलन को मंत्री प्रतिनिधि और मण्डल अध्यक्ष भाजपा भैयाथान और एसडीएम के आश्वासन उपरांत स्थगित कर दिया गया है ।
विकासखंड भैयाथान के ग्राम पंचायत कुर्रीडीह में स्थापित धान खरीदी केंद्र को समिति बनाने की माँग को लेकर लोग आक्रोशित थे. दरअसल 4 धान खरीदी केंद्र को समिति बनाने की मांग थी और शासन स्तर पर जारी राजपत्र में उनका नाम नहीं आने से ग्राम पंचायत कुर्रीडीह, कुसमुसी और बसकर के ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन का रुख अख्तियार कर लिया था आंदोलन के प्रथम दिन ही भाजपा नेता रक्षेन्द्र प्रताप सिंह कुर्रीडीह के धरना स्थल पर पहुँच कर मामले की जानकारी लेते हुए महिला बाल विकास विभाग मंत्री व क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मी राजवाड़े को दी थी जिस पर उन्होंने प्रतिनिधि भेजने की बात कही थी आज रविवार को एसडीएम सागर सिंह राज और भाजपा मण्डल भैयाथान अध्यक्ष सुनील साहू ग्रामीण आंदोलनकारियो के बीच पहुंचे थे जहाँ पहले से ही जिला पंचायत सदस्य अखिलेश प्रताप सिंह, बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष संदीप कुशवाहा, गोंगपा नेता नरेंद्र साहू, कुर्रीडीह सरपंच अमर सिंह, बीडीसी ओम प्रकाश पैकरा, उप सरपंच बसकर विनोद, समेत बड़ी संख्या में आंदोलनकारी ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।

मण्डल अध्यक्ष और एसडीएम सागर सिंह ने सभी से चर्चा करते हुए आंदोलन को समाप्त करने की बात कही जिस पर अपनी माँग पर अडिग ग्रामीणों ने मंत्री प्रतिनिधि से कहा कि स्वयं मंत्री आकर लिखित में आश्वासन दें कि कुर्रीडीह को समिति बनाया जाएगा तभी आंदोलन को स्थगित किया जाएगा जिस पर मण्डल अध्यक्ष ने मंत्री को फोन लगाकर स्पीकर पर उपस्थित ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि कुर्रीडीह ग्राम पंचायत का धान खरीदी केंद्र समिति बनाया जाएगा. जिस पर ग्रामीणों ने सशर्त कहा कि अगर एक माह के भीतर समिति बनाया गया तो ठीक है अन्यथा वे पुनः आंदोलन करने को विवश होंगे जिसकी समस्त जवाब देही प्रशासन की होगी ।
इस दौरान पुलिस थाना भैयाथान के प्रभारी नसीम उद्दीन, प्रधान आरक्षक महेंद्र यादव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top