कुर्रीडीह उपार्जन केंद्र को समिति बनाने की माँग को लेकर ग्रामीणों का आंदोलन शुरू….
CG Samachar 24.in
संचालक :- दीपक गुप्ता…✍️
सूरजपुर / भैयाथान :- नवीन धान उपार्जन केंद्र को समिति का दर्जा दिए जाने की माँग को लेकर कुर्रीडीह के ग्रामीण अब आंदोलनरत हैं. ग्रामीणों की माँग है कि कुर्रीडीह धान खरीदी स्थल पर क्षेत्रीय विधायक व महिला बाल विकास विभाग की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के लिखित आश्वासन के बाद ही आंदोलन को समाप्त किया जाएगा ।
विदित हो कि किसानों ने क्षेत्रीय विधायक व महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े पर आरोप लगाते हुए बताया कि उनके पक्षपात पूर्ण रवैवे के कारण कुर्रीडीह उपार्जन केंद्र को समिति का दर्जा नहीं दिया गया है जिसके कारण क्षेत्रीय ग्रामीणों में घोर आक्रोश व्याप्त है इससे पूर्व ग्रामीणों ने अनुविभागीय अधिकारी को माँग को पूरा करने व माँग के पूर्ण न होने की स्थिति में चरण बद्ध तरीके से आंदोलन करने का ज्ञापन सौंपा था इसी क्रम में आज आंदोलन के प्रथम दिवस कुर्रीडीह धान उपार्जन परिसर में ग्राम पंचायत कुर्रीडीह, बसकर और कुसमुसी के किसानों ने धरना प्रदर्शन किया है

इन्होंने दिया आंदोलन को समर्थन :- इस दौरान सरपंच कुर्रीडीह अमर सिंह, सरपंच बसकर सुरेश सिंह, बंजा सरपंच योगेश, उप सरपंच कुसमुसी अनिल पैकरा, आदिवासी युवा छात्र संगठन प्रदेश अध्यक्ष अशोक पैकरा, बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष संदीप कुशवाहा, आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष रवि जायसवाल, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला सचिव कैलाश नाथ मरावी सहित भाजपा नेता रक्षेन्द्र प्रताप सिंह ने आंदोलन को समर्थन दिया है ।
वहीं चंद्र बहाल सिंह, मोहन सिंह, विजय सिंह , अनिल सिंह, किसान नेता रामप्रसाद सिंह,
समेत बड़ी संख्या में कुर्रीडीह, बसकर और कुसमुसी के ग्रामीण जन समेत प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार भैयाथान तेजू राम यादव, सहायक उप निरीक्षक अरविंद प्रसाद, आरक्षक ज्ञानेंद्र दुबे, विनोद सिंह, शिव कुमार सावरे, पटवारी पीतांबर कुशवाहा, अभय सिंह उपस्थित रहे ।
सीजी समाचार 24 को उक्त जानकारी भाजपा नेता रक्षेन्द्र प्रताप सिंह ने दी ।

