सड़़क की आधी अधुरी मरम्मत बनी परेशानियों का कारण उड़ती धुल से लोग परेशान…..
CG Samachar 24.in
संचालक :- दीपक गुप्ता….✍️
सूरजपुर / भैयाथान :- भैयाथान से पटना को जोड़ने वाली स्टेट हाइवे क्रमांक 12 की अधूरी मरम्मत लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। एक माह पूर्व सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढों को भरने के लिए ठेकेदार द्वारा डब्ल्यूएमएम (गिट्टी, राखड़, रेत और सीमेंट मिक्स) डालकर मरम्मत कार्य प्रारंभ किया गया था।
लेकिन कार्य अधूरा छोड़ देने के कारण अब यह सड़क आमजन के लिए परेशानी का कारण बन गई है। मरम्मत कार्य अधूरा होने से सड़क पर बिखरी गिट्टी जहां बड़े वाहनों के चलने से दाएं-बाएं छिटक रही है, वहीं दोपहिया वाहन चालक इन पर फिसलकर घायल हो रहे हैं। सड़क पर उड़ती धूल के कारण राहगीरों, स्थानीय दुकानदारों और ग्रामीणों को सांस लेना भी मुश्किल हो गया है।

क्या कहते हैं स्थानीय निवासी :- बड़सरा निवासी जगपति साहू ने बताया मेरे घर के पास सड़क में गड्ढा था जिसे गिट्टी, राखड़, रेता और सीमेंट से भर दिया गया, लेकिन डामरीकरण नहीं किया गया। सड़क से हर समय धूल उड़ती है जिससे घरों के अंदर तक गंदगी फैल रही है और दोपहिया वाहन सवार फिसलकर गिर रहे हैं। बड़सरा चौक स्थित श्रीराम किराना दुकानदार अश्वनी जायसवाल ने बताया, धूल इतनी उड़ रही है कि दुकान के अंदर रखे सामान पर जम जाती है, जिससे नुकसान हो रहा है। सड़क पर बिखरे गिट्टी तो गोली की तरह दाएं बाएं उड़ते हैं जिससे लोग चोटिल भी हो रहे हैं। वहीं स्थानीय महिला प्रभा विश्वकर्मा ने बताया, ‘हम लोगों ने मिलकर सड़क पर पानी का छिड़काव किया था, जिससे थोड़ी देर के लिए राहत मिली, लेकिन पानी सूखते ही हालत फिर वैसी की वैसी हो गई।

ग्रामीणों ने की डामरीकरण की मांगः स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन एवं लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द डामरीकरण का कार्य पूरा कराया जाए, ताकि दुर्घटना रुके और लोगों को इस असुविधा से राहत मिल सके।
इस संबंध में लोक निर्माण विभाग सूरजपुर के एसडीओ प्रकाश सिंन्हा ने कहा कि
लोगों की असुविधा का ख्याल है। ठेकेदार को तत्काल बोला हूं। एक से दो दिन में डामरीकरण कर दिया जाएगा।

