Headlines

भास्करपारा कोयला खनन परियोजना अंतर्गत प्रभावित तीनों ग्राम पंचायतों मे पुनर्वास और पुनर्विस्थापन को लेकर हुई ग्राम सभा….

CG Samachar 24.in

संचालक :- दीपक गुप्ता….✍️

सूरजपुर :- कलेक्टर एस. जयवर्धन के निर्देशन में विकासखण्ड भैयाथान के भास्करपारा कोल कोयला खनन परियोजना अंतर्गत प्रभावित ग्राम खाड़ापारा, दनौलीखुर्द,केवरा में पुनर्वास व पुर्नरव्यवस्थापन को लेकर प्रकाश इंडस्ट्रीज के द्वारा दिये गए आकड़ो के तहत जमीन अधिग्रहण किये गए व परिवारों की संख्या को लेकर बीते शुक्रवार को तीनो पंचायत भवन में ग्राम सभा का आयोजन ग्राम सभा प्रभारी सरपंच-सचिव व प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों की उपस्थिति में किया गया !

गौरतलब हो कि प्रशासन द्वारा कराया कराएं जा रहे विशेष ग्राम सभा ग्राम खाड़ापारा में ग्राम सभा प्रभारी लक्की बाबू एक्का,पंचायत सचिव सतीश सरपंच रामधारी सिंह व प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों की उपस्थिति में दिए गए आकड़ो के तहत बताया गया है कि प्रभावित क्षेत्र में 58 खातेदार है परिवारों की संख्या 109 है जिनका 21.710 हेक्टेयर की भूमि अधिग्रहण किया गया है तथा वन अधिकार पट्टा प्राप्त खातेदार 17 का है वही परिवारों की संख्या 16 है जिनका 8.910 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण किया गया है,,,ग्राम दनौलीखुर्द में ग्राम सभा प्रभारी किशन सोनवानी,सरपंच सपना सिंह, सचिव सीताराम यादव के द्वारा प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों को जानकारी देते हुए बताया गया कि यहां 07 खातेदार है,परिवारों की संख्या 21 जिनका 25.710 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण किया गया है,,,साथ ही ग्राम केवरा में ग्राम सभा प्रभारी हनुमान प्रसाद दुबे,सरपंच शिवशंकर सिंह, सचिव अरविंद कुशवाहा की उपस्थिति में प्रभावित लोगों को बताया गया कि 66 खातेदार है परिवारों की संख्या 170 व 21.200 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित किया गया है जबकि 18 वन अधिकार पट्टा प्राप्त खातेदार जिनकी परिवारों की संख्या 35 है उनका 14.850 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण किया गया है।

ग्राम सभा के दौरान ग्राम पंचायत खाड़ापारा के निवासी अंबर कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि हमारे गाँव के प्रभावितों की सुची मे मेरा मेरे परिवार तथा गाँव वालों की भी भूमि गई है इसी संबंध मे कलेक्टर महोदय द्वारा मिंटिंग रखा गया था कंपनी को हम लोग अपने भूमि देने को लगभग सहमत हैं उन्होंने गाँव मे विकास करने तथा उचित मुआवजा देने की मांग कंपनी से की है वहीं भैयाथान एसडीएम सागर सिंह राज ने कहा की पीआईएल के द्वारा केवरा , दनौली , खाड़ापारा सहित प्रभावित ग्राम पंचायतों मे जितने खातेदार हैं जिनकी भूमि अधिग्रहित की गई है उनके संबंध मे आरएनआर फौती मे अधिग्रहित परिवारों के अनुमोदन हेतू तीनों ग्राम पंचायतों मे ग्राम सभा हुआ है जिसमे कुछ लोगों के द्वारा आपत्ति दर्ज कराई गई है उसका जांच कर विधिवत कार्रवाई करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top