Headlines

डीजल से भरी टैंकर अनियंत्रित होकर पलटी तेल लेने की मची होड़….

संचालक :- दीपक गुप्ता….✍️

CG Samachar 24.in

सूरजपुर :- जिले के प्रतापपुर क्षेत्र अंतर्गत प्रतापपुर – बनारस मार्ग के दरहोरा में डीजल से भारी टैंकर अनियंत्रित होकर पलट जाने से जहां सड़क पर टैंकर पलट जाने से डीजल भर भर कर गिरने लगा टैंकर पलटने की खबर मिलते ही ग्रामीण एवं राहगीरों ने टीन , डब्बा , बाल्टी लौटा गिलास ,थाली , जर्किन में डीजल भरना प्रारंभ किया देखते ही देखते मौके पर डीजल लेने को दौड़ने लगे, तथा आने जाने वाले राहगीरों ने भी जमकर डीजल लेने का लुप्त उठाया, बताया जा रहा है कि यह डीजल लेकर किसी पेट्रोल टंकी में जा रहा था। टैंकर से भरा हुआ डीजल पलटने के बाद ग्रामीणों में खुशी का माहौल देखा गया जहां ग्रामीणों ने डीजल को भर भर के आनंद लिया। वहीं कई ऐसे वाहन थे जो इसका जानकारी मिलते के साथ भारी संख्या में पहुंचे और डीजल लेने का पूरा आनंद लिया प्रतापपुर अंतर्गत बनारस मुख्य मार्ग के ग्राम पंचायत दरहोरा के टर्निंग के पास डीजल से भारी टैंकर अपने गंतव्य तक लेकर जा रही थी कि अचानक अनियंत्रित होकर टर्निंग के पास ड्राइवर द्वारा स्पीड में काबू न करने के कारण सड़क किनारे गाड़ी पलट गई जिससे टैंकर क्षतिग्रस्त हो गया और तेल बहने लगा जिससे स्थानीय ग्रामीण में तेल लेने होड़ मच गई सुरक्षा को ताक में रखकर ग्रामीणों ने तेल ले ले जाने  लगे स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्वारा मौके पर पहुंचे लोगों को पलटे टैंकर से दूरी बनाने को कहा मगर कोई भी ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे।

इतना अफरा-तफरी और जबरदस्त माहौल देखा गया ऐसा लग रहा था कि जैसे लोग टैंकर पलटने का इंतजार कर रहे थे यह सनसनीखेज घटना होने के बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल होने लगा सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के साथ बहुत से लोग मौके पर पहुंचकर डीजल लुटने पहुंचे जब तक  टैंक में डीजल था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top