ग्रामीण सड़कों को मिली नई रफ्तार :- सड़कों के निरीक्षण पर पहुंचे मंत्री प्रतिनिधि ठाकुर प्रसाद राजवाड़े….
“हर गांव तक पक्की सड़क हमारा संकल्प है – ठाकुर प्रसाद राजवाड़े….
CG Samachar 24.in
संचालक :- दीपक गुप्ता…✍️
सूरजपुर / भैयाथान :- धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चरण – 04 में भैयाथान क्षेत्र की 18 नई ग्रामीण सड़कों को शामिल किए जाने से क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। इसी क्रम में भटगांव विधायक एवं मंत्री प्रतिनिधि ठाकुर प्रसाद राजवाड़े ने चयनित सड़कों का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और प्रगति की समीक्षा की।

बीते सोमवार को मंत्री प्रतिनिधि ठाकुर प्रसाद राजवाड़े ने सात ग्रामीण सड़को का स्थल निरीक्षण किया। मंडल अध्यक्ष सुनील साहू ने पारा मोहल्ला के लोगों के बीच पूरी प्रस्तावना रखी। श्री राजवाड़े ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि”हर गांव, हर पारा तक पक्की सड़क पहुँचाना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। सड़क सिर्फ रास्ता नहीं, ग्रामीण विकास की रीढ़ होती है। इन परियोजनाओं से लोगों की ज़िंदगी आसान होगी, और विकास की गति गाँव तक पहुँचेगी।”इन मार्गों के विकास से दूरस्थ ग्रामों का संपर्क बेहतर होगा, जिससे न केवल आवागमन में सहूलियत मिलेगी, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक गतिविधियों को भी बल मिलेगा।उन्होंने क्षेत्रीय जनों को आश्वस्त किया कि सभी स्वीकृत सड़कों का निर्माण समयसीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाएगा।

इन मार्गों का किया निरीक्षण :- कुसमुसी – बड़सरा रोड से कुसमुसी सिटकापारा , बंजा बेलपारा से बंजा , डबरीपारा, रजौलीपारा मुख्य मार्ग से कुरूडीह घुईपारा, कुसमुसी से बंजा गेलहापारा,नावापारा पीडब्ल्यूडी सड़क से नावापारा बियारपारा, शिवप्रसाद नगर बीरमताल मार्ग से हरिजन पारा सहित सात मार्गो का प्रतिनिधि मंडल ने निरीक्षण किया ।

शिवप्रसाद नगर में कबड्डी का शुभारंभ :- निरीक्षण के बाद मंत्री प्रतिनिधि ठाकुर प्रसाद राजवाड़े व अजजा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण सिंह ने शिवप्रसाद नगर में कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ फीता काटकर युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि, “खेल केवल जीत-हार का माध्यम नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण और सामाजिक चेतना का सशक्त साधन है। खेल भावना का विकास तभी संभव है जब खिलाड़ी शारीरिक और मानसिक रूप से पूर्णतः स्वस्थ हों। नशा, न केवल व्यक्ति को कमजोर करता है, बल्कि समाज की जड़ों को भी खोखला करता है। इसलिए खेलों में नशामुक्ति को अनिवार्य रूप से अपनाना होगा। यह समय की मांग है कि हम सब मिलकर, विशेष रूप से हमारे खिलाड़ी, समाज में नशे के खिलाफ एक सशक्त संदेश दें और युवा पीढ़ी को सही दिशा में प्रेरित करें।
उन्होंने आगे कहा कि खिलाड़ी सिर्फ मैदान के ही नहीं, समाज के भी नायक होते हैं और उन्हें इस भूमिका को पूरी जिम्मेदारी से निभाना होगा। जागरूक समाज ही सशक्त राष्ट्र की नींव रखता है।”
इस दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष मार्तंड साहू,रामाशंकर यादव,अनिमेश दुबे,लालचंद्र शर्मा,नरेंद्र कुशवाहा,अमन प्रताप सिंह,राकेश पाठक,संदीप दुबे,श्यामलाल देंवागन,प्रीतम दुबे, ओम प्रकाश सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जन, जनप्रतिनिधि,भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
