संभाग स्तरीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता मे प्रतिभागी निवेद जायसवाल ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान स्थानीय ग्रामीण व परिजनों ने मिठाई बाँटकर मनाई खुशियाँ….
CG Samachar 24.in
संचालक :- दीपक गुप्ता…✍️
सूरजपुर / भैयाथान :- शतरंज संघ सरगुजा द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता में सरगुजा संभाग के उभरते हुए प्रतिभाशाली खिलाड़ी निवेद जायसवाल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। प्रतियोगिता में सरगुजा संभाग के विभिन्न जिलों से आए दर्जनों प्रतिभागियों के
बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। निवेद जायसवाल ने अपनी गहरी सूझबूझ, धैर्य और चालाकी से चली गई चालों के माध्यम से निर्णायक बढ़त बनाई और अंत तक संघर्ष करते हुए द्वितीय स्थान पर कब्जा जमाया।
निवेद की इस उपलब्धि से उनके निज ग्राम बड़सरा सहित पूरे क्षेत्र में हर्ष और गौरव का माहौल है।


निवेद जायसवाल जिले के प्रतिष्ठित ठेकेदार विनय जायसवाल एवं डीएवी स्कूल की शिक्षिका नमिता जायसवाल के सुपुत्र हैं। प्रतियोगिता के उपरांत निवेद ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और मार्गदर्शकों को देते हुए कहा, मुझे इस खेल से बहुत लगाव है और मैं भविष्य में इससे और बेहतर करना चाहता हूं। मैं सभी का दिल से धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मेरा उत्साह बढ़ाया। शतरंज संघ सरगुजा के पदाधिकारियों एवं कोच ने निवेद को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं। वहीं, परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने मिठाइयाँ बाँटकर इस उपलब्धि का जश्न मनाया।
