दो बच्चियों को कार ने रौदा दोनों की मौके पर ही मौत , पुलिस ने आरोपी कार चालक को किया गिरफ्तार…
CG Samachar 24.in
संचालक :- दीपक गुप्ता….✍️
सूरजपुर :- बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम करमपुर में शुक्रवार की देर शाम घर के बाहर खेल रही दो मासूम बालिकाओं को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार चालक नशे में धुत था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। हादसे में बालिकाओं की मौत से उनके परिजन में मातम पसरा हुआ है। वहीं शनिवार को पीएम पश्चात दोनों बालिकाओं का शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया।

जिले के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत करमपुर निवासी अक्षय कुमार चेरवा की तीन वर्षीय पुत्री लक्ष्मी व सुखराम चेरवा की ढाई वर्षीय पुत्री माही शुक्रवार की शाम 7:00 बजे दादी की उपस्थिति में घर के बाहर दरवाजे के पास खेल रहीं थीं। इसी बीच कार क्रमांक सीजी 04 एमपी 3406 के चालक आरोपी रामजीत चेरवा पिता रामदेव ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए दोनों मासूम बच्चियों को रौंद दिया। इससे बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गईं और कुछ ही देर में मौके पर दम तोड़ दिया।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चियों के शवों को पीएम हेतु अस्पताल भेजा। मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर कार चालक रामजीत चेरवा को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार चालक नशे में धुत था, इसी वजह से हादसा हुआ। इधर एक ही परिवार की 2 बच्चियों की मौत से परिजन सदमे में हैं, उनका रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी शोक का माहौल है। शनिवार को गमगीन माहौल में बच्चियों का अंतिम संस्कार किया गया।
दोनों बच्चियों को कुचल कर मौत के घाट उतारने के बाद महिलाओं पर भी कार चढाने का आरोप वाहन चालक पर लगा है जहां घायल महिलाओं को उपचार के लिऐ अस्पताल मे भर्ती करवाया गया है
