कोल माइंस मे परिवहन शुरु होते ही उठी शिक्षण व्यवस्था की मांग डायरेक्टर बोले जन भावनाओं का रखेंगे ख्याल….
CG Samachar 24.in
संचालक :- दीपक गुप्ता….✍️
सूरजपुर :- जिले अंतर्गत भैयाथान विकासखंड में स्थित भास्करपारा कोल माइंस में लंबे इंतजार के बाद कोल परिवहन का कार्य विधिवत रूप से प्रारंभ हो गया है। कोल परिवहन की शुरुआत के साथ ही माइंस ने अपने पूर्ण संचालन की दिशा में कदम बढ़ा दिया है, जिससे न सिर्फ औद्योगिक ने गतिविधियां तेज हुई हैं, बल्कि स्थानीय लोगों में भी नए उम्मीदों संचार हुआ है। माइंस के सक्रिय होते ही इसके आसपास के क्षेत्र-विशेष रूप से ग्राम पंचायतों और प्रभावित गांवों में रहने वाले ग्रामीणों ने माइंस प्रबंधन से सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत बुनियादी सुविधाओं की मांग उठानी शुरू कर दी है। इनमें सबसे प्रमुख मांग है एक अच्छी और गुणवत्तापूर्ण स्कूल डो की स्थापना की, जो सीबीएसई पैटर्न पर आधारित हो। ग्रामीणों का कहना है कि उनके बच्चों को अच्छी का शिक्षा के लिए मजबूरन दूरदराज के शहरों जैसे सूरजपुर, अंबिकापुर आदि में भेजना पड़ता है, जो न सिर्फ महंगा है, बल्कि छोटे बच्चों के लिए असुरक्षित और असुविधाजनक भी है। खासकर गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए यह खर्च उठाना मुश्किल होता है।

पाण्डवपारा डीएवी स्कूल की तर्ज पर हो स्कूल की स्थापना-ग्रामीणों ने उदाहरण देते हुए कहा कि पांडवपारा डीएवी स्कूल ने क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा का माध्यम प्रदान किया है और वैसा ही एक स्कूल भास्करपारा क्षेत्र में भी खोला जाना चाहिए। इससे न केवल स्थानीय बच्चों को लाभ मिलेगा बल्कि माइंस के कर्मचारियों के बच्चों को भी बेहतर विकल्प मिलेगा। इस संबंध में प्रकाश इडस्ट्रीज लिमिटेड के डायरेक्टर ए.के. चतुर्वेदी ने पत्रकारों से कहा कि जन भावनाओं का ख्याल रखेंगे माइंस क्षेत्र सहित आस पास के लोगों का ख्याल रखना हमारी पहली प्राथमिकता होगी इनकी मांग जायज है, इसका समाधान निकाला जाएगा।
