हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर निकली बाईक रैली मंदिर मे प्रभु नाम सकिर्तन….
CG Samachar 24.in
संचालक :- दीपक गुप्ता….✍️
सूरजपुर / भैयाथान :- हनुमान जन्मोत्सव पर बड़सरा स्थित श्री राम मंदिर में प्रभु नाम संकीर्तन रखा गया, इसमें पांडवपारा से बाइक रैली में आए हनुमान भक्त शामिल हुए। पूजा-अर्चना के बाद बड़सरा चौक पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील साहू, अश्विन जायसवाल, रमेश यादव ने सभी का स्वागत कर जलपान कराया, इसके बाद रैली टेंगनी के लिए रवाना हुई। शनिवार को पांडवपारा हनुमान मंदिर में पूजा-पाठ के बाद झांकी के साथ बाइक रैली प्रारंभ हुई। रैली बड़सरा राम मंदिर पहुंची, यहां भक्तों ने पूजा पाठ किया। सभी का स्वागत तिलक लगाकर किया गया। बड़सरा चौक में गुड़, चना खिलाकर और शरबत पिलाकर रैली को टेंगनी, पांडवपारा के लिए रवाना किया गया। रैली में नगर के युवाओं, पुरुषों ने उत्साह से भाग लिया।


इस मौके पर जनपद सदस्य रंजीत मंडल, सरपंच मंगल सिंह, अजय जायसवाल, रमन जायसवाल, रामानंद यादव सहित बजरंग दल व संघ कार्यकर्ताओं ने भगवाध्वज लेकर रैली का नेतृत्व किया। नगर के प्रमुख मार्गों पर निकली रैली में भगवान श्री राम और हनुमान जी के जयकारे गूंजते रहे। मार्ग में जगह-जगह फूल बरसाकर रैली का स्वागत किया गया। राम मंदिर में बीते शनिवार को सुबह 6:00 बजे से ही राम नाम संकीर्तन शुरू कर दिया गया था, जो शाम 6 बजे समाप्त हुआ। इसके बाद सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। संकीर्तन व हनुमान चालीसा पाठ को पूरा कराने में रामलाल यादव, हरिकिशन गोस्वामी, शिव दयाल साहू, रामप्रकाश साहू, रामप्रताप साहू, मनोहर सिंह, रामनारायण यादव सहित काफी संख्या में धर्म प्रेमी मौजूद रहे।

