मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बसकर मे लगाई जनचौपाल सुनी समस्याएं….
स्थानीय भाषा में बोली मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े – गारी सुने आए हों, लेकिन काम करके दिखाब……
CG Samachar 24.in
संचालक :- दीपक गुप्ता….✍️
सूरजपुर :- गांव- बस्ती चलो अभियान के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री और भटगाव विधायक लक्ष्मी राजवाड़े भैयाथान जनपद के ग्राम पंचायत बसकर पहुंची थी
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ग्राम पंचायत बसकर के अलग अलग 4 स्थानों पर चौपाल लगा कर आमजनों की समस्याओं से रूबरू हुई जिस पर जनहित के कार्यों की तत्काल स्वीकृति भी प्रदान की उन्होंने अपने उद्बोधन की शुरुआत छत्तीसगढ़ी बोली से कर लोगों का मन मोह लिया उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद मैं पहली बार बसकर पंचायत आई हूँ देर से आई हूँ इसलिए आपलोग खरी खोटी भी सुना सकते हैं लेकिन आप लोगों की माँग पर आपकी समस्याओं को दूर करने का हर संभव प्रयास भी करूँगी

उन्होंने बसकर – कुधरी मार्ग, बरगाह पारा में सड़क, नागमुडा तालाब में नहानी शेड निर्माण आदि तत्काल प्रभाव से स्वीकृति प्रदान की !
आपको बता दें कि बसकर – कुधरी मार्ग आमजनों के मांगों मे बहुचर्चित रही है इस बिच भाजपा और काग्रेंस दोनों ने सत्ता का सुख भोगा पर जिम्मेदारों को यह मार्ग नजर नही आई । इसी बिच ग्राम पंचायत बसकर मे आयोजित जनचौपाल के दौरान मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का कहना है कि काम कर के दिखाब मंच से मंत्री राजवाड़े का ये कह देना लोगों मे नई उम्मीद जगा दी है।

एक ही पंचायत में 4 स्थानों पर मंत्री : – ग्राम पंचायत बसकर के बरगाह पारा, बाजार पारा, नागमुडा और डाला बहरा में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी इससे पहले किसी भी विधायक ने ऐसा करने का प्रयास भी नहीं किया था सियासी गलियारों में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के इस पहल की चर्चा भी आम जन मानस में हो रही है
बूथ अध्यक्ष मंच पर :- भाजपा में अब नई परिपाटी शुरू की गई है जिसके तहत बूथ अध्यक्षों को मंच पर स्थान मिलना तय किया गया है ग्राम पंचायत बसकर के बूथ अध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह को मंच पर स्थान प्रदान किया गया ।
इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील साहू, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मार्तंड साहू, सर्व यादव समाज के जिला अध्यक्ष रामा शंकर यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष चन्द्र मणि पैकरा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष रेखा राजवाड़े, क्षेत्र की जनपद सदस्य इंद्रावती राजवाड़े, जिला पंचायत सदस्य बाबूलाल मरापो, सरपंच बस्कर सुरेश सिंह, कुर्रीडीह सरपंच अमर सिंह, करौंदामुडा पोलिंग अध्यक्ष रामरूप देवांगन, पूर्व सरपंच ललिता सिंह, रक्षेन्द्र प्रताप सिंह, अमन प्रताप सिंह शांतनु गोयल, संदीप दुबे , परमेश्वर यादव समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, आम जन व पुलिस थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मुस्तैद रहे ।
कुर्रीडीह के ग्रामीणों ने जताया विरोध :- ग्राम पंचायत बड़सरा के भाजपा नेता रक्षेन्द्र प्रताप सिंह ने ग्राम पंचायत बड़सरा में नवीन धान खरीदी केंद्र के लिए आवेदन दिया वहीं पूर्व से ग्राम पंचायत कुर्रीडीह में स्वीकृत व संचालित धान खरीदी केंद्र को यथावत रखने का अनुरोध भी मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से किया वास्तव में डी आर की सूची में कुर्रीडीह धान खरीदी केंद्र का नाम सूची से विलोपित हो गया था जिसके लिए ग्राम पंचायत कुर्रीडीह के ग्रामीणों ने मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से नाराजगी जाहिर करते हुए कुर्रीडीह का नाम हटाये जाने का विरोध किया था जिस पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने आश्वासन दिया कि कुर्रीडीह के धान खरीदी केंद्र का यथावत रहेगा और बड़सरा में नए धान खरीदी केंद्र की स्थापना की जाएगी !
