श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर श्री राम मंदिर बड़सरा मे आयोजित किये गये विविध कार्यक्रम….
CG Samachar 24.in
संचालक :- दीपक गुप्ता….✍️
भैयाथान :- गत दिनांक 12 अप्रैल 2025 दिन शनिवार को श्री राम भक्त अंजनी पुत्र संकट मोचन श्री हनुमान जन्मोत्सव कि शुभ अवसर पर श्री राम मन्दिर बड़सरा में प्रातः भगवान कि पुजन आरती के बाद पुजारी रामलाल यादव के द्वारा प्रातः 6:20 बजे प्रभु नाम संकीर्तन हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे कीर्तन प्रारंभ हुआ। उक्त कार्यक्रम केना पारा भैयाथान के निवासी मनोहर प्रताप सिंह जी के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

इस कार्यक्रम में कीर्तन मंडली बड़सरा,बंजा, खड़गवां,जूर,बिरमताल, बरपारा, पांडव पारा, बसकर ,भैयाथान,सिरसी के सभी धर्म प्रेमी बन्धु सराहनीय उपस्थिति दिये । कार्यक्रम के बिच में बड़सरा के भाजपा मंडल अध्यक्ष भैयाथान सुनील साहू साथ में रामनारायण यादव उप सरपंच प्रतिनिधि रमेश यादव ने कीर्तन में अपना उपस्थिति देकर भक्तों का उत्साहवर्धन किया। दोपहर में पांडव पारा हनुमान मंदिर से राम दरबार कि झांकी एवं भक्तों कि रैली भारी संख्या में श्रीराम मन्दिर बड़सरा में दर्शन,पूजन हेतु आये सभी राम भक्तों को मन्दिर के पुजारी रामलाल यादव द्वारा तिलक लगाकर सम्मान किया गया वहीं भक्तों के लिए हलवा प्रसाद की भी व्यवस्था की गई थी कीर्तन मंडली के सदस्यों के लिए दोपहर में भोजन की व्यवस्था रही । भोजन बनाने में मातृ शक्तियों का विशेष सहयोग रहा जिसमे श्रेया यादव, अनिता गुप्ता , सविता साहू ने अपनी अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम शाम 6:20 बजे हनुमान चालीसा के पश्चात संध्या कालिन भगवान की महाआरती के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

कीर्तन को पूर्णतः तक सफल बनाने में विशेष समय दान देने में मनोहर प्रताप सिंह हरिकिशुन गोस्वामी , रामप्रकाश साहू ओम यादव , रामवतार यादव ,सालिक राम साहू , बैजनाथ कुशवाहा , अशोक अग्रवाल , रामप्रताप साहू, , यमुना साहू , सुशील कुशवाहा ,रमन जायसवाल , शिवदयाल साहू , सीताराम साहू, कामेश्वर सिंह , शुभम दुबें ,देवफल टांडिया ,विजय यादव और कौशल महन्त रहे ।

कार्यक्रम के बाद विश्व कल्याण समिति बड़सरा के संरक्षक मनोहर प्रताप सिंह ने सभी मंडली के अध्यक्षों को श्रीफल भेट कर बधाई देते हुए विदा किये ।
श्रीराम मंदिर बड़सरा मे हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य मे भगवान नाम सकीर्तन में आये सभी सम्माननीय धर्म प्रेमी बन्धुओं को मन्दिर के पुजारी होने के नाते रामलाल यादव ने पुनः बधाई देते हुए शुभकामनाए दी ।

