देवी माँ के आराध्य मे सराबोर हुआ गाँव…
CG Samachar 24.in
संचालक :- दीपक गुप्ता….✍️
सूरजपुर :- चैत्र नवरात्र के नवमी तिथि को एक ओर श्री रामनवमी की धुम रही तो वही दुसरे ओर घर – घर ज्वारे को लेकर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों मे लोग आस्था मे सराबोर नजर आऐ ।

जिले के भैयाथान विकासखंड अंतर्गत ग्राम बड़सरा , खड़गवा , जुर बिरमताल , सोनपुर (शि.) सहित आसपास के गांवों में घर – घर ज्वारे मे क्षेत्र के आराध्य देवी माँ कुदरगढ़ी को मानकर ग्रामीण झुपते नजर आऐ किसी के यहां आज अष्टमी तिथि मनाई गई तो कही नवमी तिथि पर ग्रामीण क्षेत्रों मे इस चैत्र नवरात्र को ग्रामीण आस्था मे डुबे हुऐ हैं ।


इसी कड़ी मे आज रात ग्राम बड़सरा निवासी राम साय देवांगन के यहां अष्टमी तिथि मनाई गई जहां उनके घर से गवहा देव सरई मुड़ा तक खप्पर की झांकी निकाली गई इस आस्था के प्रतीक को देखने गाँव के सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी । आज अष्टमी तिथि को ज्वारे का फाटक खुलने के इसके बाद काफी संख्या मे लोग दर्शन करने पहुंचे तथा प्रसाद भी चढ़ाया बाद इसके उन्हें भोग प्रसाद देकर विदा किया गया ।

