खड़ी मालगाड़ी के बोगी में कोयला चोरी करने चढ़ा युवक , रेलवे के हाईटेंशन लाइन के चपेट मे आकर झुलसा गंभीर हालत मे अस्पताल दाखिल….
CG Samachar 24.in
संचालक :- दीपक गुप्ता….✍️
सूरजपुर :- रेलवे की कैटेनरी लाइन की चपेट में आने से एक युवक बुरी तरह झुलस गया। घटना सूरजपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के सूरजपुर रोड रेलवे स्टेशन (ऊचडिह) की है, जहां युवक खड़ी मालगाड़ी पर चढ़कर कोयला चोरी करने का प्रयास कर रहा था।
मिली जानकारी के मुताबिक, युवक जब मालगाड़ी पर चढ़ा, तो वह हाई-वोल्टेज कैटेनरी लाइन के संपर्क में आ गया, जिससे उसके हाथ और पैर बुरी तरह झुलस गए। हादसे के बाद परिजन उसे तुरंत सूरजपुर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

गौरतलब है कि इस क्षेत्र में कोयला चोरी की घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं। प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण रेलवे बोगियों से कोयला चोरी करने का जोखिम उठाते हैं, जिससे इस तरह की दुर्घटनाएँ होती रहती हैं। रेलवे प्रशासन और पुलिस द्वारा इस पर सख्ती बरतने की जरूरत है ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।
