Headlines

एपीसी और डीएमसी ने स्कुल का किया निरीक्षण शैक्षणिक व्यवस्था पर जताई नाराजगी दी हिदायत….

CG Samachar24.in

संचालक :- दीपक गुप्ता…✍️

सूरजपुर / भैयाथान :- शिक्षा की गुणवत्ता को परखने और विद्यालय व्यवस्था की वास्तविक स्थिति जानने बीते गुरुवार को मिशन समन्वयक एपीसी गुरविंद गुर्जर और जिला मिशन समन्वयक (डीएमसी) मनोज साहू ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैयाथान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विकासखंड शिक्षा अधिकारी फूलसाय मराबी, सहायक बीईओ घनश्याम सिंह और विकासखंड स्त्रोत समन्वयक सुरेंद्र दुबे भी उपस्थित रहे।

अधिकारियों ने विद्यालय के शैक्षणिक वातावरण, अनुशासन और प्रबंधन व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय की समग्र व्यवस्था को संतोषजनक बताया। निरीक्षण के बाद शिक्षकों के साथ हुई लघु परिचर्चा में एपीसी गुरविंद गुर्जर ने कहा कि आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम लाने सभी शिक्षक एकजुट होकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें। उन्होंने छात्रों में अध्ययन के प्रति रुचि बढ़ाने और शिक्षण विधियों में नवाचार लाने की जरूरत बताई। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने छात्रों द्वारा नियमित रूप से नोट्स तैयार करने और शिक्षकों द्वारा समय-समय पर उनकी जांच करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने अपार आईडी संबंधित कार्यों में तेजी लाने पर जोर दिया। डीएमसी मनोज साहू ने विद्यालय में संचालित पुस्तकालय व्यवस्था की सराहना करते हुए इसे छात्रहितैषी बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की संसाधन-समृद्ध व्यवस्था छात्रों के ज्ञानवर्धन में सहायक होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top