धान की कटाई समय खेत मे मिला मानव नर कंकाल क्षेत्र में फैली सनसनी…
CG Samachar24.in
संचालक :- दीपक गुप्ता…✍️
सूरजपुर :- जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कोट गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब धान की कटाई के दौरान किसानों ने एक खेत में मानव कंकाल देखा। देखते ही देखते घटना की जानकारी पूरे गांव में फैल गई और मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कंकाल को अपने कब्जे में लेकर जांच प्रारंभ कर दी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बरामद कंकाल की पहचान गांव के ही चार माह से लापता बुजुर्ग भिखम के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि कंकाल पर मिली अंडरवीयर और गंजी से उसकी पहचान की गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, भिखम पिछले चार महीने से घर से लापता था और उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी थाने में दर्ज कराई गई थी ।
ग्रामीणों ने बताया कि भिखम के कोई नजदीकी रिश्तेदार नहीं थे, जिस कारण उसकी खोजबीन ज्यादा आगे नहीं बढ़ सकी। अब खेत में कंकाल मिलने के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
पुलिस ने शव (कंकाल) को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। यह जांच की जा रही है कि बुजुर्ग की मौत स्वाभाविक थी या किसी दुर्घटना या अप्रिय घटना का परिणाम।कोट गांव में हुई इस घटना से पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसरा है और भय का माहौल व्याप्त है ।
