Headlines

बालिकाओं को साइकिल मिलने से उनके शिक्षा को मिलेगी नई रफ्तार….

CG Samachar 24.in

संचालक :- दीपक गुप्ता….✍️

सूरजपुर / भैयाथान :- शासन की महत्वाकांक्षी सरस्वती साइकिल योजना के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैयाथान में बालिकाओं को साइकिल वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत भैयाथान के उपाध्यक्ष राजीव प्रताप सिंह भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील साहू सहित विशिष्ट अतिथियों में प्रकाश दुबे, शांतनु गोयल, सत्या दुबे, आयुष अग्रवाल, संदीप दुबे,कुमरेश दुबे,अखंड प्रताप सिंह सहित शिक्षा विभाग से विकास खंड शिक्षा अधिकारी फुल साय मराबी एवं विकास खंड स्रोत समन्वयक सुरेंद्र दुबे मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रज्जाक अंसारी व प्राचार्य लूसिया पन्ना ने आभार व्यक्त किया। अतिथियों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि साइकिल मिलने से छात्राएँ नियमित रूप से विद्यालय पहुँच सकेंगी तथा बालिका शिक्षा को नई दिशा मिलेगी। बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनने और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राएँ, शिक्षक एवं पालकगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top