9 दिवसीय रामलीला का आयोजन शुरु…..
CG Samachar24.in
संचालक :- दीपक गुप्ता…✍️
सूरजपुर :- जिले के भैयाथान विकासखंड अंतर्गत ग्राम बड़सरा मे बीते मंगलवार से 9 दिवसीय श्री रामलीला का आयोजन राम मंदिर के पास शुरु है इस धार्मिक कार्यक्रम मे भगवान राम के लीलाओ के वर्णन के साथ साथ सम्पूर्ण रामायण वाचन किया जा रहा है ।
मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से आये रामायण प्रचारक रामलीला मण्डल मे महंत कंचन प्रसाद दुबे , संचालक शिव प्रकाश दुबे , व्यवस्थापक देवराज दक्ष निर्देशक बुद्धि राम पाण्डेय सहित उनकी पुरी टीम अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है ।

पुरी तरह से निशुल्क है यह आयोजन :- रामायण प्रचारक रामलीला मण्डल द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम पुरी तरह नि शुल्क है इस संबंध मे रामलीला मडल की ओर से बताया गया कि धार्मिक ग्रंथ रामायण के व्यापक प्रचार हेतू यह कार्यकम दर्शकों सहित श्रोतागणों के लिऐ पुर्णत: नि. शुल्क है ।
रामलीला मंडल के पदाधिकारियों ने बताया कि धार्मिक कार्यक्रम ग्रामवासियों के सहयोग से संपन्न हो रहा है ।
वहीं ग्राम पंचायत बड़सरा के भुतपुर्व उपसरपंच राम प्रकाश साहू ने सभी ग्रामवासियों से इस धार्मिक आयोजन मे शामिल होकर आर्थिक सहायता करने की अपील की है ।
