जोनल शतरंज प्रतियोगिता मे शामिल होने खिलाड़ी भिलाई हुऐ रवाना….
आगामी 21 नवंबर से 23 नवंबर 2025 तक दिल्ली में आयोजित होने वाले डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स अंडर-14 बालक वर्ग से डीएवी स्कुल पांडवपारा के दो खिलाड़ी हर्ष चौरसिया एवं निवेद जायसवाल का हुआ चयन…
CG Samachar24.in
संचालक :-दीपक गुप्ता….✍️
सूरजपुर :- डीएवी स्कूल भिलाई हुडको में दिनांक 01 नवंबर को आयोजित जोनल शतरंज प्रतियोगिता बालक वर्ग अंडर-14 में हर्ष चौरसिया, निवेद जायसवाल, हेमवती नंदन एवं आदित्य शर्मा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते डीएवी पांडवपारा को प्रथम स्थान दिलाकर गोल्ड मेडल दिलाया और साथ ही 21 नवंबर से 23 नवंबर तक दिल्ली में आयोजित होने वाली डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स अंडर-14 बालक वर्ग से डीएवी पांडवपारा के दो खिलाड़ी हर्ष चौरसिया एवं निवेद जायसवाल का चयन हुआ है

और ये दोनों खिलाड़ी डीएवी जोनल शतरंज प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय डीएवी शतरंज प्रतियोगिता के लिए स्थान बनाते हुए डीएवी छत्तीसगढ राज्य (जोन) का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय स्तर कर हिस्सा लेंगे। डीएवी पांडवपारा के प्राचार्य पीएल वर्मा ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई दी एवं इन बच्चों के प्रशिक्षक संजय कुमार सिंह, वेद प्रकाश, डिम्पल वैष्णव एवं शतरंज कोच मो.अब्दुल शमीम अंसारी का भी धन्यवाद किया।

अंडर 14 बालक वर्ग में राष्ट्रीय स्तर के लिये चयनित पांच में से दो खिलाड़ी डीएवी पांडवपारा से ही है, और ये लगातार दूसरे साल भी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में इस विद्यालय के बच्चों का चयन होना विद्यालय और अभिभावक एवं जिले व राज्य के लिए गौरव का क्षण है। इसी क्रम में अन्य खेलों में डीएवी पांडवपारा विद्यालय के बच्चों ने जोनल स्पोर्ट्स भिलाई हुडको में बेहतर प्रदर्शन किया जिसमें दौड़ (रनिंग) में अक्षत साहू तृतीय स्थान पर ब्रॉन्ज मेडल जीता, बॉक्सिंग में हसन अली प्रथम स्थान पर गोल्ड मेडल जीता एवं असद तृतीय पर ब्रॉन्ज मेडल जीता, तायक्वोंडो में श्रेया राजवाड़े द्वितीय स्थान पर सिल्वर मेडल जीता। जोनल स्तर पर सफल होकर लौटने पर खिलाड़ियों का भव्य स्वागत फूल-माला और ढोल नगाड़ों के साथ रेलवे स्टेशन कटोरा में अभिभावक स्थानीय लोगों के द्वारा किया गया।
