Headlines

आस्था का महापर्व छठ मे शामिल हुऐ प्रकाश इंडस्ट्रीज के निर्देशक उगते सूर्यदेव को अर्घ्य किया अर्पित….

CG Samachar 24.in

संचालक :- दीपक गुप्ता….✍️

सूरजपुर :- जिले मे संचालित प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निर्देशक ए. के. चतुर्वेदी सरल और सहज छवि, व्यक्तित्व के धनी प्रेरणा के स्रोत हैं। छठ महापर्व के पावन अवसर पर आवासीय परिसर केवरा स्थित राम मंदिर के समीप बने मनमोहक तालाब जो कि छठ घाट के रूप में अति रमणीय सुशोभित था वहां पहुंचकर उन्होंने उगते सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित किया। तथा श्रद्धा और भक्ति के साथ पारंपरिक विधि – विधान से पूजा-अर्चना करते हुए उन्होंने लोगों के सुख, शांति और समृद्धि की छठ माँ से कामना की।

इस दरम्यान श्री चतुर्वेदी व्रतियों से आत्मीयता भाव भरा मिले और उन्हे शुभकामनाएं दी ।

आपको बता दें कि प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निर्देशक ए.के चतुर्वेदी अपनी सादगी और जनसंपर्क की अनूठी शैली के लिए जाने जाते हैं ।

वहीं छठ पर्व भारतीय संस्कृति का गौरवशाली पर्व आस्था, पर्यावरण संरक्षण और पारिवारिक एकता का प्रतीक है। छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर में छठ पूजा नारी शक्ति और सामाजिक समरसता का संदेश देती है, छत्तीसगढ़ की धरती पर हर पर्व सामाजिक एकता और महिला शक्ति का उत्सव है। “छठ पूजा में व्रतियों की तपस्या और निष्ठा समाज को अनुशासन और पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश देती है ।

कंपनी के वरिष्ठ महाप्रबंधक ने की थी पहल :- बताया जाता है कि छठ महापर्व को केवरा स्थित आवासीय परिसर मे मनाने के लिऐ प्रकाश इंडस्ट्रीज के वरिष्ठ महाप्रबंधक राम जयपाल सिंह ने इसकी शुरुआती पहल की थी इसके बाद इस धार्मिक आयोजन को भब्य और यादगार बनाने के लिऐ कंपनी के सभी अधिकारी – कर्मचारियों ने अपना पुर्णतः सहयोग प्रदान किया ।
इस तरह आवासीय परिसर केवरा मे पहले गणेशोत्सव फिर छठ महापर्व इसके बाद अन्य महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन संपन्न कराने की आगामी योजना है ।

छठी मईया के जयकारे से गुंजा परिसर :- छठी मईया के जयकारे भरा वातावरण भक्तिमय सादगी और भक्तिभाव ने सभी का मन मोह लिया, जिससे यह आयोजन और भी यादगार बन गया। इसी बीच पुरा आवासीय परिसर छठी मईया के जयकारों से गुंज उठा

इस अवसर पर कंपनी के अधिकारी – कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण व श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top