पत्रकार सुरक्षा समिति के प्रदेश सचिव मनोनित हुऐ राजाराम कुशवाहा संगठन द्वारा दिये गये दायित्वों को निभाने लिया संकल्प….
CG Samachar 24.in
संचालक :- दीपक गुप्ता….✍️
सूरजपुर :- पत्रकार सुरक्षा सेवा समिति छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष नवीन राजपूत ने राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद कुमार वर्मा के संतुष्टि पर सुरजपुर जिले से तेज तर्रार निर्भीक पत्रकार राजा राम कुशवाहा को पत्रकार सुरक्षा सेवा समिति छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव के पद पर नियुक्त किया है

उन्हें आशा व पुर्ण विश्वास है कि श्री कुशवाहा पत्रकार साथियों में भाईचारा व प्यार देते हुए संगठन के उत्थान के लिए अपनी पूर्ण जिम्मेदारी व कर्तव्य निष्ठा के साथ कार्य करेंगे और संगठन को आगे बढ़ाने में अपना पूरा सहयोग प्रदान करेंगे ।

