Headlines

भुत प्रेम का बहाना बनाकर पत्नी और सास ने की थी पति की हत्या पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी….

CG Samachar24.in

संचालक :-दीपक गुप्ता….✍️

सूरजपुर :- जिले के जजावल गांव में दीपावली की रात हुए अनंत सिंह के अंधे कत्ल ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी। मृतक की पत्नी बसंती ने भूत-प्रेत के बहाने हत्या की कहानी गढ़कर पुलिस और ग्रामीणों को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन चंदौरा थाना पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का पर्दाफाश कर दिया। हैरान करने वाली सच्चाई सामने आई कि अनंत की हत्या किसी भूत-प्रेत ने नहीं, बल्कि उसकी पत्नी बसंती और सास फूलमती ने मिलकर की। दरअसल 20 अक्टूबर की रात जजावल गांव में अनंत सिंह की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी गई। पत्नी बसंती ने दावा किया कि भूत-प्रेत ने उसकी जान ली, जिससे गांव में खलबली मच गई। पुलिस ने शक के आधार पर बसंती से सख्ती से पूछताछ की तो हत्या की सनसनीखेज कहानी सामने आई। बसंती ने बताया कि अनंत आदतन शराबी था और नशे में रोजाना उससे झगड़ा करता था। वह उसके चरित्र पर भी शक करता था। दीपावली की रात भी अनंत ने शराब पीकर मारपीट शुरू की, जिससे तंग आकर बसंती ने अपनी मां फूलमती के साथ मिलकर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या को छुपाने के लिए दोनों ने भूत-प्रेत की अफवाह फैलाई।

बहरहाल चंदौरा थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। इस खुलासे ने न केवल गांववालों को स्तब्ध कर दिया, बल्कि अपनों पर भरोसे की नींव को भी हिला दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top